सड़क के खोल दी नगरपालिका की पोल

ये सड़क बंजरिया से नेदुला चौराहा को जोड़ती है इस सड़क को देखने के  पर पता  चलता है कि नगरपालिका में कितना विकास हुआ है?। इस सड़क पर पैदल चलना दुस्वार हो गया है जबकि कागज पर इस सड़क का निर्माण कई बार हो चुका है।इससे साफ पता चलता है कि विकास के नाम पर पिछले पाँच सालो में  कितना लूट घसोट हुआ है जनता इसका जबाब जरूर देगी।

Comments