पीएम मोदी पर फेंका महिला ने जूता बोली मोदी जैसा भृष्ट नेता कोई भी नहीं

पीएम मोदी पर फेंका महिला ने जूता, बोली मोदी जैसा भ्रष्ट नेता कोई भी नहीं
    
बीजेपी नेताओं की चल रही एक मीटिंग में उस समय माहौल काफी गरमा गया जब एक महिला ने भारत की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर जूता फेंका। पीएम मोदी स्टेज पर चढ़कर माइक पर बोल ही रहे थे कि एकदम से महिला का मोदी पर ऐसा गुस्सा फूटा की उसने अचानक मोदी पर जूता फेंक डाला। हालाँकि जूता मोदी तक नहीं पहुंचा, लेकिन मोदी के काफी करीब तक गया।
ज़ाहिर है अगर महिला थोड़ा और ज़ोर लगाकर जूता मारती तो वह सीधा मोदी पर ही बजता। ऐसा होने से एकदम मोदी के सुरक्षाकर्मियों के महिला को पकड़ा और उसे मीटिंग से बाहर किया। मीटिंग हॉल में माहौल एकदम से गरमा गया था। उस महिला के जूता मारते व सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे बाहर घड़ीसटे हुए की वीडियो एबीपी न्यूज़ चैनल वालों ने रिकॉर्ड की है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
क्यों फेंका जूता
मोदी के सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मुशक्कत के बाद महिला को बाहर किया और मौके पर पुलिस को बुलाया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने राज्य सभा में अपने गाँव को लेकर कोई शिकायत रखी थी, जिस पर ना तो कोई सुनवाई हुई और ना ही कोई कार्रवाई। इसी के चलते महिला ने मोदी पर जूता फेंकर अपना गुस्सा निकाला। महिला ने बताया उस समस्या के चलते उसके गांव के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। महिला ने यह भी बोला की पीएम मोदी सिर्फ आम जनता को बेवकूफ बनाकर उनकी आँखों में धूल झोंक रहे है। महिला ने आरोप भी लगाया मोदी जैसा भ्रष्ट नेता कोई नहीं है।

Comments