आखिर क्यों हो रही है सरकारी शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त

गोण्डा न्यूज

आखिर क्यो हो गयी सरकारी शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त?।
क्यो नही करा पायी प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशो का पालन

कमीशन की भेंट चढ गयी प्राथमिक विद्यालय के यूनीफार्म

सिर्फ कमीशन और खाने खिलाने तक सीमित रह गयी शिक्षा?

क्या नही हो सकती इन विद्यालय मे मांन्टेसरी स्कूलो जैसी शिक्षा व्यवस्था

जनपद हो या प्रदेश ,जहाँ तहाँबने प्राथमिक विद्यालय हो या उच्त्तर माध्यमिक विद्यालय यहाँ की स्थित बद से बत्तर होने मेआखिर कौन दोशी है ये अब बडे बहस का बिषय बनगया

स्कूलों मे बच्चोको दिये जाने वाली सुविधा पर तो मानो सम्ब्धित विभाग, प्रधान , प्राचार्य की डकैती नजर लगी रहती ।सिर्फ लूट के क्या और कैसे किस नीत से कितना धन बचाया जाय इसी पर होती तिरछी निगाह

रही सही कसर तो हमारी पूर्व की सरकार ने तोसहद तब कर दी जब अच्छा भला इन नौनिहालो को मिलने वाली यूनीफार्म जो नीली पैन्ट और सफेद शर्ट थी क्या सूझा ,या कितनी कमाई दिखीथी कि उसे बदल कल पुलिसया वर्दी मे बदल कर रख दिया था

विगत वर्ष में शिक्षा सुधार पर सुप्रीम कोर्ट ने भी दखल देते आदेश सुना दिया था कि समस्त सरकारी कर्मचारी चाहे वो केन्द्र के हो या प्रदेश के सभी अपने को अपने बच्चो का दाखिला सरकारी स्कूलो मे कराना होगा जो हमारी पिछली सरकार लागू न करा सकी अब देखना है योगी सरकार को कि क्या अमली जामा पहनाने सफल हो पाते है

आखिर क्यो जब जिले के आला अधिकारी ही इन  विद्यालय को सुख सुविधा प्रदान करने मेे अहम भूमिका निभाते है फिर क्यो ये खुद के बच्चो का दाखिला इन स्कूलो मे कराने से कतराते राहे

   

Comments