*जंजीर से बांधकर लड़कियों का ऐसे इलाज करता है ये बाबा*
Patrika 12 Apr 2017 20:12
*रायबरेली.* हम चाहें जितना 21वीं सदी की बात करें। बुलेट ट्रेन और मेक इन इंडिया जैसी बातें करें, लेकिन अभी भी भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोग आस्था के नाम पर अंधविश्वास को मान रहे हैं। गांवों में आज भी इसी के नाम पर प्रताड़ना का खेल खेला जा रहा है।
जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरियार गांव में छत्रपाल भुइहारे बाबा का मंदिर है। यहां रहने वाले बाबा का दावा है कि वह जादू-टोना करके असाध्य रोग से पीड़ित महिलाओं को मानसिक रूप से ठीक कर देता है। रायबरेली के इस गांव में धर्म और अंधविश्वास के नाम पर एक बाबा महिलाओं और बच्चियों के साथ बर्बरतापूर्ण सुलूक करता है।
हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस
बाराबंकी की रहने वाली रक्षा नाम की बालिका को इलाज के लिए उसके पिता अयोध्या प्रसाद बाबा के पास लेकर पहुंचे। बाबा ने बच्ची को देखते ही पहले तो उसे जंजीर के सहारे पेड़ से बांध दिया, फिर उसका इलाज शुरू किया। स्थानीय लोगों की मानें तो बीते कई दिनों से ऐसे ही इलाज चल रहा है। पुलिस भी इस ओर से कान बंद किए बैठी है।
पिता को भरोसा- स्वस्थ हो जाएगी बेटी
बच्ची के पिता अयोध्या प्रसाद ने बताया कि इसे शुरुआत से फाइलेरिया की शिकायत है। उन्होंने उसका इलाज कराया, लेकिन प्रभावी आराम न मिलने से बाबा के पास लेकर आए। दूसरों की तरह उन्हें भी भरोसा है कि यहां उनकी बच्ची स्वस्थ हो जाएगी। इस बारे में बाबा से पूछा गया तो वह अपने चमत्कारों का गुणगान करने लगे।
Comments
Post a Comment