दूसरी बार गोरखपुर पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले EVM मतलब एवरी वोट मोदी

दूसरी बार गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले, EVM मतलब एवरी वोट मोदी
वाराणसी. सूबे के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच चुके हैं। यह मुख्यमंत्री बनने के बाद उनक दूसरा गोरखपुर दौरान है। वह गोरखपुर में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। गोरखपुर पहुंचने के बाद अवंतिका होटल में एक कार्यक्रम में वह शामिल हुए। वहां उन्होंने यूपी के विकास को लेकर अपनी सरकार की ओर से किये जा रहे कामों के बारे में बताया है। उनका उद्बोधन जारी है।योगी के भाषण के अंश
कानून हाथ में लेने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

जनता के भरोसे को आगे ले जाना है।
यूपी में बीजेपी के रहते किसी को अंधेरे में रहने की जरूरत नहीं होगी।
यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। सभी विभागों को कह दिया गया है कि अगर सड़कों पर गड्ढा मिला तो जवाब देना होगा।
आने वाले तीन महीने में तीन चीनी मिलों को शुरू करने के काम पर लग गए हैं।यूपी के युवाओं को उसके जिले में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये प्रयास शुरू कर दिया गया है।हमने बिना भेदभाव की योजनाएं शुरू की हैं। पर यह सब तक पहुंचे इसके लिये हमें आपकी मदद की जरूरत होगी। संगठन बड़ा काम कर सकता है।
2018 तक 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
पहली बार जनता की बात की जा रही है। भेदभाव नहीं किया जा रहा।इन परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
लेक व्यू आवासीय विस्तार परियोजना की घोषणा

सर्किट हाउस के पास पार्क
राप्तीनगर बस स्टेशन का पुनर्निर्माण

नौसड़ में सैटेलाइट बीएस स्टेशन- महानगर में

भूमिगत केबिल लाइन का शिलान्यास

प्रेक्षागृह का शिलान्यास

सर्किट हाउस में एनेक्सी भवन का शिलान्यास।

गोविवि में महिला छात्रावास का शिलान्यास

गरीब छात्रों के लिए सिविल सेवा कोचिंग

Comments