डबल मडर का 24 घण्टे में खुलासा बड़ी बेटी के प्रेमी ने की थी दोनों बहनों की हत्या

सालू खान

डबल मर्डर का 24 घंटे में खुलासा, बड़ी बेटी के प्रेमी ने की थी दोनों बहनों की हत्या


गोण्डा(डेस्क):पारा की रामविहार कॉलोनी में मंगलवार दिन-दहाड़े रिटायर्ड सूबेदार लालबहादुर सिंह की बेटी आरती (24) और अंतिमा उर्फ सोनम (18) की सनसनीखेज हत्या के आरोप में पुलिस ने सौरभ शर्मा उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि सौरभ केकेसी से बीकॉम पास करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है और रिटायर्ड सूबेदार के घर के सामने ही रहता है। वह आरती से एकतरफा प्यार करता था। दो दिन के दौरान आरती को होने वाले पति व एक दोस्त के साथ घूमते देखकर वह बौखला गया और हत्या की साजिश रच डाली।

मंगलवार सुबह वह कैंची लेकर आरती को मौत के घाट उतारने के इरादे से उसके घर गया जहां अंतिमा भी मिल गई। पहले उसने अंतिमा की जान ली। इसके बाद आरती को मौत के घाट उतार दिया। एसएसपी ने बताया कि सौरभ और आरती के बीच छह साल से दोस्ती थी। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। परिवारीजन भी अच्छी तरह से परिचित थे।

धीरे-धीरे सौरभ को आरती से एकतरफा प्यार हो गया। सात मई को सौरभ ने आरती को अपने एक दोस्त अखिलेश के साथ घूमते हुए देखा था। आठ मई को आरती अपने होने वाली पति इंद्रजीत के साथ फीनिक्स मॉल में बाहुबली फिल्म देखने गई थी, तब भी सौरभ ने दोनों को देख लिया था।

इस बात से वह नाराज था और आरती की हत्या की साजिश रच डाली। मंगलवार सुबह उसने आरती के माता-पिता को घर से जाते हुए देखा। उसे पता था कि सुबह अंतिमा भी स्कूल चली जाती है और आरती घर पर अकेले होती है। वह आरती की हत्या के इरादे से कपड़ों में कैंची छिपाकर उसके घर पहुंच गया।

पहले छोटी बहन को मारा

हत्यारोपी सौरभ

बकौल सौरभ, डोरबेल बजाते ही अंतिमा दरवाजा खोलने आ गई तो वह चौंक उठा। आरती के बारे में पूछने पर अंतिमा ने बताया कि वह नहा रही है। अंतिमा के साथ उसके कमरे की तरफ बढ़ते हुए सौरभ ने उसे भी मारने की ठान ली। गैलरी से कमरे की तरफ मुड़ते ही उसने अंतिमा की गर्दन दबोच ली। अंतिमा उससे भिड़ गई।

दोनों के बीच गुत्थमगुत्था होने लगी। उसने सौरभ के सिर के बाल पकड़ लिए और मदद के लिए शोर मचाया तो सौरभ उसे घसीटते हुए किचन में ले गया और कैंची निकालकर गले व सिर पर ताबड़तोड़ वार करके लहूलुहान कर दिया। इस बीच बहन की चीखें सुनकर आरती बाथरूम से निकली तो किचन में खून से लथपथ बहन को सौरभ से हाथापाई करते देखकर होश उड़ गए।

बहन को बचाने के लिए उसने सौरभ को पकड़कर घसीटा तो उसने आरती को भी कैंची से गोद डाला। दोनों को किचन में तड़पता छोड़कर सौरभ बाथरूम में गया और हाथ-पैर धोए। इसके बाद आराम से अपने घर चला गया। पुलिस ने उसे घर से ही दबोच लिया। मकान की तलाशी में हत्या में इस्तेमाल कैंची, खून से सना कुर्ता और लोअर बरामद हो गया है।


Comments