सालू खान
गोंडा:नमाजियों पर हमला करने वाले कातिल के पकड़े जाने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा
गोण्डा,नमाज़ियों पर क़ातिलाना हमला आपसी रंजिश के तहत नहीं किया गया था और न ही मृतक और घायल से हमलावर का कोई परिचय ही था।यह बात उस वक़्त सामने आई जब गोण्डा के उच्च पुलिस अधिकारियों ने घटना का खुलासा किया। बता दें कि इस सनसनी ख़ेज़ घटना की जब सोशल मीडिया पर ख़बर वायरल हुई तो कुछ लोग पूरी घटना को आपसी रंजिश बता कर अफवाह फैलाते हुए लोगों को भर्मित करने लगे यही नहीं घटना के सम्बन्ध में कुछ लोगों नें यह भी अफवाह फैलाई कि घटना को अंजाम देनें वाला क़ातिल (हत्यारा) मृतक और घायल का परिचित है।मगर पुलिस अधिकारियों नें जब घटना का खुलासा किया तब पता चला कि कुछ लोग घटना से सम्बंधित अफ़वाह वाली पोस्ट करके लोगों को भर्मित कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों की मानें तो (रविंद्र सिंह पुत्र मदन सिंह) नामी व्यक्ती नें नमाज़ियों पर क़ातिलाना हमला करते हुए एक बेगुनाह को मौत की नीन्द सुला दिया जब कि एक व्यक्ती आज भी मौत और ज़िन्दगी की जंग लड़ रहा है और उसकी भी हालत गम्भीर बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा कार्यालय के मीडिया सेल से जारी प्रेस नोट भी पोस्ट कर रहा हुँ जिसे गोण्डा के ही एक सीनियर पत्रकार के वाल से कॉपी किया गया है।
प्रेस नोट
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीडिया सेल जनपद गोण्डा दिनांक 29.05.2017
हत्या करने करने वाले अभियुक्त का पर्दाफास-01 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल़ बरामद-
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1, रविन्द्र सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी सीरसाकुईया बदरकरईया थाना कसया जनपद कुशीनगर हालमुकाम हनुमानगढ़ी जंक्शन के पास जनपद हनुमानगढ़ राजस्थान
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 518/17 धारा 302/307 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
बरामदगी-घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल 01 अदद रक्तरंजित चापड़, 01 अदद रेलवे टिकट
दिनांक 28.05.2017 को थाना कोतवाली नगर मे सांय करीब 20ः00 बजे साहबगंज मोहल्ले मे पप्पू मिस्त्री की सनसनीखेज हत्या होने व अरमान नामक व्यक्ति के उक्त घटना मे बुरी तरह जख्मी होने की सूचना मिलने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अनिल कुमार राय व पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह मय फोरेन्सिक व डाग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुॅचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। इस अचानक हुई घटना से पूरे शहर मे सनसनी फैल गयी थी जिसके शीघ्र्र अतिशीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह द्वारा क्षेंत्राधिकारी सदर भरत लाल के नेतृत्व मे थाना कोत0 नगर व स्वाट टीम की टीमे गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया तथा उक्त टीमो के कार्यो का स्वंय कुशल पर्वेक्षण किया गया। उक्त टीमो द्वारा घटना के सम्बन्ध मे दिनांक 29.05.2017 को थाना कोत0 नगर व स्वाट टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के पास से मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति रविन्द्र सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी सीरसाकुईया बदरकरईया थाना कसया जनपद कुशीनगर हालमुकाम हनुमानगढ़ी जंक्शन के पास जनपद हनुमानगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अदद खून से सना हुआ चापड़ व 01 अदद रेलवे टिकट बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से गहन पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 27.05.2017 को वह अत्यधिक नशे की हालत मे अवध आसाम एक्स्प्रेस ट्रेन से गोण्डा रेलवे स्टेशन पर उतर गया था व स्टेशन पर घूमता रहा। दिनांक 28.05.2017 को सुबह से शाम से वह शराब पीता रहा, शाम को नशे की हालत मे उसका दो व्यक्तियो से झगड़ा हो गया था जिन्होने उसे मारने की धमकी दी थी गुस्से मे उसने पथिक होटल के पास से एक चापड़ खरीद लिया था। उसी शाम केा करीब 08ः00 बजे जब वह एक चाट के ठेले पर चाट खा रहा था तभी उसे लगा कि सामने से वही व्यक्ति आ रहे है जिनसे उसका पूर्व मे झगड़ा हुआ था यह आभास होने पर उसने सामने से आ रहे व्यक्तियो पर हमला कर दिया और स्टेशन की तरफ भाग गया जहॉ वह डर कर छुपा हुआ था पूछताछॅ मे पकड़े गये व्यक्ति ने यह भी बताया उसे ठीक से यह याद नही है कि उसका किन लोगो से झगड़ा हुआ था मात्र आभास होने पर उसके द्वारा हमला किया गया। पकड़े गये व्यक्ति की शिनाख्त चश्मदीद साक्षियो द्वारा की गयी है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 518/17 धारा 302.307. भादवि0 के तहत जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारकर्ता टीम का नाम-
भरत लाल यादव, क्षेत्राधिकरी सदर-
बृजेश कुमार सिंह, प्र0नि0 कोत0 नगर-
अतुल चतुर्वेदी प्रभारी स्वाट टीम,
मुकेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी बड़गाव, का0 शिवकुमार पाठक, का0 देवानन्द वर्मा
स्वाट टीम-का0 श्रीनाथ शुक्ला, का0 मुलायम सिंह यादव, का0 रविशंकर पाण्डेय, का0 सतवन्त शर्मा, का0 अरविन्द सिंह, का0 राजू सिंह, का0 मो0 अख्तर, का0 हृदय नारायण दीक्षित
Comments
Post a Comment