बीजेपी/आरएसएस का मुख उदेश मुस्लिम समाज को जैसे भी हो सके भयभीत कर के रखने का है| आरएसएस भारत में मुस्लिम्स के विरुद्ध षड्यंत्र रचता रहा है, संघ के षड्यंत्रों के कारण अनेक दंगों में मुसलमानों की जान माल ही भारी हानि हुई है, आतंकवाद काझूठा प्रोपगंडा संघ के दुवारा फैलाया गया और उसमे अनगिनत मुसलमानों को फ़र्ज़ी तरीकों से गिरफ्तार किया गया उनको फेक एनकाउंटर किये गए| जबकि आतंकवादी की जननी भारत में आरएसएस और उसका मित्र इसराइल है|
बीजेपी और संघ ने मीडिया, सोशल मीडिया में अपने लोगों को तैनात किया हुआ है जो सिर्फ मुस्लिम देवेष के कारण इस्लाम धर्म, मुसलामनों के विरुद्ध लिखते प्रचार करते हैं, यह काम करने के लिए अपने इन सेवकों को बीजेपी/संघ मेहनताना देती है| यह लोग बीजेपी और संघ के मुलाज़िम की हैसियत से इस्लाम की छवि बिगड़ने और मुसलमानों को ज़ियादा से ज़ियादा बदनाम करने के लिए सक्रिय रहते हैं|
Comments
Post a Comment