सालू खान
खट्टर राज में दिल दहला देने वाली घटना, युवती से 8 घंटे तक वीभत्स बलात्कार
नई दिल्ली। रोहतक में युवती के साथ गैंगरेप और उसके बाद हत्या करके शव के साथ बर्बरता करने के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें कई राज खुलकर सामने आया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि युवती की ग्रासनली गायब थी। युवती के वक्षस्थल पर दांत से काटे जाने के निशान मिले हैं।
युवती के सिर में चोट के निशान मिले हैं। खोपड़ी में कई तरह के घाव मिले हैं, जिनके चलते उसकी मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि युवती के चेहरे, जीभ, आंखों, कानों को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था। चेहरे की हालत ऐसी कर दी गई कि पहचानना मुश्किल हो जाए।
वहीं मामले में महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया और निष्पक्षता से जांच किए जाने की मांग की। साथ ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है। महिला के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पीड़िता की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर गाड़ी भी चढ़ाई। यही नहीं दरिंदों ने महिला के प्राइवेट पार्ट को भी क्षत-विक्षत किया। घटना 9 मई की है, लेकिन शव 13 मई को रोहतक के आईएमटी क्षेत्र से बरामद हुआ।
सोनीपत के पुलिस अधीक्षक अजय मलिक ने कहा, 'इस मामले में सुमित एवं विकास नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है'। उन्होंने कहा कि सुमित महिला का जानकार था। पुलिस ने बताया कि युवती तलाकशुदा थी और गत नौ मई को सोनीपत से कथित रूप से उसका अपहरण करने के बाद उसे कार से रोहतक ले जाया गया था।
Comments
Post a Comment