फ़ैजाबाद । अयोध्या के एक मंदिर में रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी के साथ पांच कथित साधुओं द्वारा गैंगरेप के आरोप को लेकर पांचों साधुओं के खिलाफ मां-बेटी के साथ सामूहिक दुराचार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |अब इस मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या अरविंद कुमार पांडे को सौंपी गई है । साधु संत परंपरा को दागदार करने वाली इस घटना में कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के प्रमोद वन के एक मंदिर में बर्तन साफ करने का काम करने वाली एक महिला ने कोर्ट के जरिए मंदिर में रहने वाले पांच साधुओं पर खुद के और अपनी बेटी के साथ सामूहिक दुराचार का आरोप लगाया था ।
महिला ने लगाया है आरोप मजदूरी के पैसे और पासबुक मांगने पर करते थे गैंगरेप
आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि वह बीते 30 वर्षों से अयोध्या में रहकर उक्त मंदिर में चौका बर्तन का काम करती चली आ रही है और उसके साथ उसकी एक बेटी भी रहती है | मंदिर से मिलने वाले पैसे को वह पोस्ट ऑफिस में अपनी बेटी के नाम से जमा करती थी जिसकी एक पासबुक उसके पास मौजूद थी | उस पासबुक को मंदिर के साधू सुदामा दास ने छीन लिया और जब वह पासबुक मांगने जाती तो बारी-बारी से पांचो साधू उसका बलात्कार करते रहे | महिला का आरोप है कि यह सिलसिला कई वर्षों से चला आ रहा है | महिला का आरोप है जब भी वह इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कहती तो आरोपी साधु उसकी बेटी को जान से मार कर सरयू नदी में फेंक देने की बात कहते थे ।
पहले मां के साथ हुई दरिंदगी उसके बाद बेटी को भी बनाया गया शिकार
न्यायालय में अपना पक्ष रखने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि इस घिनौने काम में मंदिर में रहने वाली दासी नैना देवी भी साथ देती थी उसने बताया कि बीते 6 वर्षों से महिला को काम करने के बदले 1000 रुँपये वेतन मिलते थे लेकिन बाद में उसे भी दिया जाना बंद कर दिया गया | 2 फरवरी 2017 को महिला जब अपना पैसा वापस बुक साधु सुदामा दास से मांगने गई तो मंदिर में रहने वाले अन्य साधु ने मिलकर उसकी और उसकी बेटी की इज्जत लूट ली और विरोध करने पर उसे मारा पीटा गया ।
सीजेएम कोर्ट के निर्देश पर आरोपी 5 साधुओं पर दर्ज हुआ है सामूहिक दुराचार का मुकदमा
इस सनसनीखेज मामले में पीड़िता की शिकायत पर सीजेएम कोर्ट के आदेश पर आरोपी साधुओं में सुदामा दास,संजय दास,राम कुमार दास,रघुवर दास व गुलशन शर्मा के खिलाफ गैंगरेप और धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और इस मामले की विवेचना पुलिस कर रही है ।
Comments
Post a Comment