सालू खान
शुरू होते ही खत्म हो गया यूपी विधानसभा सत्र का पहला दिन, खूब हुआ शोरशराबा, चले कागज के गोले
आज यूपी की 17वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ, और जैसा कि उम्मीद थी, शुरुआत ही काफी ज़ोरदार हंगामे से हुई। और तो और खूब शोरशराबे के बीच जैसे-तैसे अभिभाषण पढऩे वाले राज्यपाल राम नाईक की आेर विपक्षी सदस्यों ने कागज के गोले उछाले। राज्यपाल राम नाईक ने विधानमण्डल सत्र के पहले दिन दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की कार्यवाही शुरू होते ही अभिभाषण पढऩा शुरू किया लेकिन विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और राज्यपाल की आेर कागज के गोले फेंके।
बात यह तक आ गई कि खुद विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को राज्यपाल का पूरा अभिभाषण सुनने की अपील करनी पड़ी, लेकिन अपील का विपक्षी सदस्यों पर कोई असर नहीं दिखा और सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा और बसपा समेत समूचे विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर और तख्तियां लिये विपक्षी सदस्यों ने राज्यपाल की आेर कागज के गोले फेंकना शुरू कर दिया।
वही सुरक्षाकर्मी इन गोलों को फाइल के सहारे रोकते देखे गये। हालांकि उछाले गये कुछ कागज नाईक तक पहुंच भी गये। सदन की कार्यवाही का पहली बार टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया। शोर शराबे और हंगामे के बीच राज्यपाल ने लगभग पूरा अभिभाषण पढ़ा। नाईक बीच-बीच में विपक्षी सदस्यों के रवैये को सवालिया नजरों से देखते और इशारों में आपत्ति जताते रहे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘सारा उत्तर प्रदेश देख रहा है, आप क्या कर रहे हो।’’
Comments
Post a Comment