सोच के लिये गयी नाबालिक लड़की का दिन दहाड़े हाथ पैर बाघ कर गन्ने के खेत में किया बलात्कार

सालू खान

गोण्डा जनपद गण्डा के थाना छपिया से लगभग तीन किलोमीटर दूर पश्चिम उत्तर कोने पर एक ग्राम सभा मे 16 वर्षीय नाबालिग लडकी आज दोहपहर मे शौच के लिए गन्ने के खेत मे गयी थी की इसी बीच गांंव के ही एक व्यक्ति जो दो लडको का बाप है सुनसान देखकर लडकी को पकडकर हाथ पैर बाधकर बलात्कार किया है ।

आज दोपहर समय लगभग 11एवंं12बजे के बीच छपिया थाने से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर एक गांव मे अल्पसंंख्यक वर्ग की लगभग 16 वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ गांंव के ही अनुसुचित वर्ग के युवक ने बलात्कार किया है, जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष होगी बताया जाता है तथा वह दो लडको का पिता भी है । नाबालिग लडकी गन्ने के खेत मे शौच के लिए गयी उक्त बलात्कार करने वाला व्यक्ति उसी गन्ने के खेत मे बने छप्पर मे बैठा था जैसे ही लडकी गन्ने के खेत मे पहुंंची युवक उसके ऊपर टूट पडा और हाथ पैर बाध दिया लडकी ने अपने आप को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन बलात्कारी दरिन्दे ने लडकी के सारे कपडे फाड कर नग्न करते हुए मुंंह मे कपडे ठूस कर बलात्कार किया । बलात्कारी  बलात्कार करने के बाद भागने लगा इसी बीच किसी ने देखा एक लडकी गन्ने के खेत मे पडी है तो वह दौडा और उसके पहुंंचते ही तमाम लोग इक्ट्ठा हो गये तथा बलात्कारी को भी गांंव  वालो ने दौडा कर पकडकर छपिया पुलिस को सौप दिया है ।

इस सम्बन्ध मे छपिया थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होने बताया कि मै मुख्य मंंत्री के आज गोण्डा कार्यक्रम मे सुरक्षा डियुटी मे गोण्डा हूंं।मुझे मोबाईल से घटना क्रम की जानकारी हुई है।मुकदमा पंंजीकृत कराया जा रहा है तथा लडकी को मेडिकल परीक्षण के लिए गोण्डा भेजा जा रहा बलात्कार करने वाला पुलिस कस्टडी मे है।

Comments