मोतीगंज थाना क्षेत्र के किनकी गाँव के पास अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में दहशत

सालू खान

गोण्डा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के किनकी गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक की हत्या कर फेंकी गयी लाश मिलने से इलाके में दहशत फैल गयी है। सूचना गांव के ही बिजलेश शुक्ल द्वारा मोतीगंज पुलिस को फोन पर दी गयी। मौके पर पहुंचे एसआई राजेंद्र बहादुर सिंह व विजय प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। गांव के पास लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। बताया जाता है कि मृतक युवक के दाहिने हाथ पर दूधनाथ लिखा हुआ है। उसके जबड़े को बुरी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। गले में भी चोट के निशान हैं। इसके अलावा कंधों पर भी काफी चोट है। वह शर्ट और नैकर पहने हुए था।
सीओ मनकापुर विजय आनंद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पांडेय बाजार के पास, रेलवे लाइन के उत्तर दिशा में स्थित किनकी गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पायी गयी है। उसकी हत्या कर यहां फेंका गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस तहकीकात में जुटी है।
 

Comments