सालू खान
कच्ची शराब के विरुद्ध मोतीगंज पुलिस ने शुरु किया अभियान
शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप, भारी मात्रा में लहन किया गया नष्ट, एक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को मोतीगंज थानाध्यक्ष परमानन्द तिवारी ने कच्ची शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया, जिसमें कई कुंतल लहन नष्ट करने के साथ ही शराब निर्माण के लिए बनायी गयीं भट्ठियों को भी तहस नहस किया गया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने गांव के उन घरों और खेतों का कोना – कोना छान डाला, जो कच्ची जहरीली शराब के इस कारोबार में संलिप्त हैं। एसओ के नेतृत्व में पुलिस जवान भी पूरी तरह एक्शन में नज़र आ रहे थे। शराब के सौदागर जहरीली दारू को मक्का और गन्ना के खेतों तथा घरों में छुपा कर रखे हुए थे, जिसे थानाध्यक्ष परमानन्द तिवारी ने पुरूष व महिला पुलिस जवानों के साथ मिलकर ढूंढ निकाला। शराब को लेकर एसओ के एक्शन का आलम यह रहा कि कारोबारियों में भगदड़ मच गयी और वे बड़ी मात्रा में शराब व लहन छोड़कर भाग गए।
Comments
Post a Comment