कच्ची शराब के विरुद्ध मोतीगंज पुलिश ने शुरू किया अभियान

सालू खान

कच्ची शराब के विरुद्ध मोतीगंज पुलिस ने शुरु किया अभियान



 शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप, भारी मात्रा में लहन किया गया नष्ट, एक गिरफ्तार


गोण्डा। मोतीगंज थानाध्यक्ष परमानन्द तिवारी अपनी टीम के साथ मंगलवार को पूरी तरह एक्शन में दिखे। वे कच्ची शराब के लिए मशहूर गढ़ी गांव में दलबल के साथ पहुंचे और शराब कारोबारियों पर टूट पड़े। अवैध शराब के सौदागरों में हड़कंप और गांव में भगदड़ मच गयी। एसओ के नेतृत्व में पुलिस जवानों के साथ ही, महिला कांस्टेबलों ने भी मोर्चा संभाला। कच्ची के खिलाफ बड़े पैमाने पर शुरू हुई इस मुहिम के दौरान गढ़ी में खाकी की ऐसी हनक दिखाई दी कि कारोबारियों के साथ ही जाम छलकाने वालों के भी पैरों तले से जमीन खिसकती दिखी।
  

      

       पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को मोतीगंज थानाध्यक्ष परमानन्द तिवारी ने कच्ची शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया, जिसमें कई कुंतल लहन नष्ट करने के साथ ही शराब निर्माण के लिए बनायी गयीं भट्ठियों को भी तहस नहस किया गया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने गांव के उन घरों और खेतों का कोना – कोना छान डाला, जो कच्ची जहरीली शराब के इस कारोबार में संलिप्त हैं। एसओ के नेतृत्व में पुलिस जवान भी पूरी तरह एक्शन में नज़र आ रहे थे। शराब के सौदागर जहरीली दारू को मक्का और गन्ना के खेतों तथा घरों में छुपा कर रखे हुए थे, जिसे थानाध्यक्ष परमानन्द तिवारी ने पुरूष व महिला पुलिस जवानों के साथ मिलकर ढूंढ निकाला। शराब को लेकर एसओ के एक्शन का आलम यह रहा कि कारोबारियों में भगदड़ मच गयी और वे बड़ी मात्रा में शराब व लहन छोड़कर भाग गए।

     पुलिस ने भारी मात्रा में लहन और शराब को नष्ट कर दिया। इस दौरान गढ़ी और आसपास के गांवों में भी हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप किसी भी दशा में कच्ची शराब नहीं बनाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बार – बार कार्रवाई के बाद भी शराब बनाकर बेचने का कारोबार नहीं बंद किया गया, तो ऐसे लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट जैसी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष ने महिलाओं से भी शराब के खिलाफ आवाज उठाने अपील की।



Comments