लखनऊ। यूपी में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक बड़े आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे लखनऊ लाया जा रहा है। जहाँ सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक़ आतंकी को सोनौली बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। वह नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में था। इसके बाद उसकी प्लानिंग कश्मीर पहुंचकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना था। आतंकी ने ये भी कबूल किया है कि वह युवाओं को हिजबुल से जोड़ना चाहता था जिससे आतंकियों का कश्मीर मंसूबा कामयाब हो सके।
इस बारे में सूबे के लॉ एंड आर्डर आदित्य मिश्रा ने बताया कि नासिर अहमद वानी नाम के संदिग्ध आतंकी को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने बताया है कि वह 2003 में कश्मीर से पीओके गया। जहाँ पर उसने आतंकी ट्रेनिंग ली।
नासिर ने बताया कि वह पाकिस्तान के गुजरांवाला जिले में रहता था। उसने वहीं की एक लड़की से निकाह भी कर लिया था। नासिर पाकिस्तान से नेपाल और यहां से गोरखपुर जाना चाहता था। गोरखपुर से वो कश्मीर जाना चाहता था। लेकिन, इसके पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नासिर को जल्द लखनऊ लाया जाएगा।
गिरफ्तारी के बाद उसने सुरक्षा एजेंसियों को भी गुमराह करने की कोशिश की थी। उसने कहा था कि वह कश्मीर में अपने बीमार मां-बाप को देखने जा रहा था। हालांकि, कड़ी पूछताछ में उसने मान लिया कि उसका इरादा कश्मीर में तबाही फैलाना था। नासिर को शनिवार शाम 5 बजे गिरफ्तार किया गया था। महराजगंज एसपी प्रमोद कुमार के मुताबिक- नासिर पाकिस्तान से दुबई भी गया था। वहां से काठमांडू के रास्ते आया था। वो गोरखपुर में रुकने वाला था, इसलिए सोनौली के रास्ते भारत में घुसपैठ कर रहा था।
बता दें कि अप्रैल में यूपी एटीएस और 5 राज्यों की पुलिस ने मिलकर 10 संदिग्धों को पकड़ा था। 6 को रिहा कर दिया गया, जबकि 4 जेल में हैं। 7 मार्च को लखनऊ में हुए एनकाउंटर में एक संदिग्ध सैफुल्लाह को मार गिराया गया था।
Comments
Post a Comment