बेइलिया व सहरिया में चक्रवर्ती तूफान ने मचाया तांडव




 कहीं मिटा मुर्गी फार्म का नामोनिशान, तो कहीं रही  आफत में जान

सालू खान
वज़ीरगंज – गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सेहरिया व बेइलिया में चक्रवाती तूफ़ान का कहर काफी भयानक रूप में देखने को मिला, जहाँ मुख्य मार्ग पर पीपल का पेड़ गिरने से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।वहीँ एक मुर्गी फार्म से हज़ार मुर्गियां तिनके की भांति उड़ कर लापता हो गयीं जबकि गांव में एक युवक के लगभग दो दर्जन कटहल व आम के पेड़ जमीदोज हो गए, और साथ ही कई लोगों को भारी चोटें भी आयीं।
     बताते चलें कि चक्रवाती तूफान में फंसकर बेइलिया निवासी बलकरन ईंटे की दीवार पर रखे छप्पर में सम्पूर्ण परिवार के साथ बैठ कर तूफान थमने का इंतज़ार कर रहा था कि इसी बीच दीवार गिर गयी जिसके चपेट में आकर उसके 20 वर्षीय पुत्र राजू का पैर टूट गया जबकि पत्नी सोनी देवी के पूरे शरीर में भारी चोटें आयीं है। वहीँ इसी गांव में मिश्री लाल का मुर्गी फार्म था जिसमे लगभग  एक हज़ार मुर्गियां थी जो चक्रवाती तूफान में तिनके की भांति उड़ कर गायब हो गए परिणामवत वहां न मुर्गी फार्म मिला और न ही मुर्गियां मिली, अगर कुछ मिला तो खाली जमीन जिसे देख मिश्रीलाल के पैरों तले से जमीन खिसक गयी। ग्राम सेहरिया में राम सुभग का पूरा मकान ध्वस्त हो गया जबकि सुरेन्द्र बहादुर सिंह  के लगभग दो दर्जन आम व कटहल के पेड़ जमीदोज हो गए साथ ही इनका मकान भी ध्वस्त हो गया, चर्चा के मुताबिक इन्हें लाखों का क्षति पहुंचा है

Comments