मोतीगंज में जमीनी विवाद में पत्रकार पर जान लेवा हमला दबंगों ने लाठी डंडो से पीटकर किया लहू लुहान

सालू खान

मोतीगंज में जमीनी विवाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला, दबंगों ने लाठी डंडों से पीटकर किया लहू लुहान


गोण्डा। मोतीगंज थाने के ग्राम कहोबी में अपनी ही जमीन पर नींव डालने गये एक पत्रकार को गांव के आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला कर दिया और पत्रकार को लाठी डंडों से जमकर मारापीटा। दबंगों ने उसकी पत्नी के साथ भी अभद्रता की।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों पर मारपीट व छेड़खानी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
  मोतीगंज थाना क्षेत्रअंतर्गत  कहोबी गांव के निवासी हनुमान प्रसाद गुप्ता पुत्र राम अवतार गुप्ता राजधानी से प्रकाशित राष्ट्रीय समाचार पत्र का स्थानीय संवाददाता है जिसने कहोबा ग्राम पंचायत के कहोबी गाँव के पास मोतीगंज कहोबा मुख्य मार्ग पर 3 वर्ष पूर्व जमीन बैनामा करवाया था। अवगत हो कि उस जमीन पर नींव भरने के लिए दिनांक 24 मई को जब उसने ईंट गिरवाया तो उक्त जमीन को कब्जे की नियत से रात्रि में वहीं के दबंग किस्म के अनिल व अमित उस जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने हेतु ईंटों को वहां से गायब कर दिए और वहां नींव खुदवाने लगे।

           इसकी सूचना पत्रकार हनुमान प्रसाद गुप्ता ने डायल 100 व थाने पर दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ही थे कि विपक्षीगण फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने अपनी मौजूदगी में नींव खुदवाकर निर्माण कार्य शुरू कराया, मगर उनके जाते ही विपक्षी अमित व अनिल अपने अन्य साथियों के साथ लाठी डंडों व असलहों से लैस होकर वहां पहुंचे और पीड़ित पत्रकार की पत्नी से अश्लील हरकतें करने लगे। इतना ही नहीं, वे छेड़खानी भी करने लगे। इसका जब पत्रकार हनुमान गुप्ता ने विरोध किया तो दबंग आग बबूला हो गए और सभी ने पत्रकार को एकजुट होकर लाठी डंडों से मारकर लहू लुहान कर दिया।

     

इसी जमीन को लेकर हुआ विवाद

        मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्रकार को काज़ीदेवर सी.एच.सी. भेजा, जहाँ हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला मुख्यालय भेज दिया। प्रकरण में मोतीगंज पुलिस ने विपक्षीगणों पर छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर तफतीश शुरू कर दी है। बताते चलें कि पीड़ित पत्रकार ने प्रकरण के बारे में मोतीगंज पुलिस को पहले से ही आगाह किया था, मगर बात गंभीरता से नहीं ली गयी। कहा जाता है कि अगर पुलिस सतर्क होती तो ये वारदात होने से बच जाती।

 पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए की कार्रवाई की मांग

       पीड़ित पत्रकार पर हुए हमले की निन्दा करते हुए श्रमजीवी पत्रकार एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष  कैलाश नाथ वर्मा ने घोर निंदा की है। उन्होंने पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने हेतु हर सम्भव प्रयास करने की बात कही है। इनके साथ ही पत्रकार ए.आर. उस्मानी,सालू खान एन.के.मौर्य, यज्ञ नारायण त्रिपाठी, अजय शुक्ल, सुलेमान, महेश गुप्ता आदि ने भी इस दुस्साहसिक घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तत्काल हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Comments