रामपूर शहर काँग्रेस कमेटी द्वारा आज 21/5/2017 सुबह 11:00 बजे ज़िला कांग्रेस कार्यालय मे आधुनिक भारत के निर्माता और 18 साल के युवा को वोट का अधिकार देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी चित्र पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनायी गयी । इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मामून शाह खां, युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष नोमान खां, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सैयद फैसल हसन, ऐजाज हुसैन खां, एकलवय वालमिकी, सेयद आमीर मिया, शिवा शर्मा, अंकुश अगार्वाल, शेजी सेफी, शुभम रसतोगी, सईद कुरैशी, राशिद खां, चितरांजन, शिवा वालमिकी, आमिर कुरैशी रहे .
सेयद फैसल हसन
शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस!
Comments
Post a Comment