सालू खान
गोण्डा में फुलप्रूफ होगी सीएम की सिक्योरिटी : IG जोन
गोण्डा। जिले में मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आये गोरखपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने आज यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सीएम की सुरक्षा के खास इंतजाम रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नेपाल राष्ट्र पड़ोसी है, जिससे आतंकी गतिविधियों की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सीएम की सिक्योरिटी फुलप्रूफ होगी। उन्होंने बताया कि एंटी रोमियो दल अब नारी सुरक्षा दल के नाम से जाना जायेगा। अब ‘एक सिपाही – एक अपराधी’ की तर्ज पर पुलिस कार्य करेगी। नारी सुरक्षा दल की महिला जवान सादे भेष में शारीरिक कैमरों से लैस होकर युवक युवतियों की गतिविधियों पर नज़र रखेंगी। उन्होंने बताया कि एंटी रोमियो दल निष्क्रिय नहीं हुआ है, बल्कि खुफिया तरीके से तेजी से कार्य कर रहा है।
IG जोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल सोमवार को देवीपाटन मण्डल मुख्यालय गोण्डा पर विभागीय समीक्षा तथा आगामी 28 मई को प्रस्तावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का जायजा लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की। IG श्री अग्रवाल ने बताया कि पुलिस के एक इंसपेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और दस कांस्टेबलों को मिलाकर एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया है। यह टीम सभी थाना क्षेत्रों में अवैध खनन, अवैध कब्जे, अवैध शराब बिक्री, हरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान और अन्य सभी प्रकार के अवैध कार्यों को करने वाले अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ ही सख्त कार्रवाई करेगी। इन अवैध कार्यों में लिप्त पाये जाने पर पुलिसकर्मियों या पुलिस अधिकारियों को निलम्बित कर दंडित किया जायेगा। अब प्रत्येक माह थानों की सौ नम्बर की मासिक परीक्षा क्षेत्राधिकारी द्वारा करायी जायेगी, जिसमें अपराध नियंत्रण में फिसड्डी पाये जाने वाले थानाध्यक्षों को हटा दिया जायेगा। उन्होंने सख्त चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अपराधियों और अवैध कारोबारियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा, चाहे वो कितना ही रसूखदार क्यों न हो।
उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से निपटने के लिए चौराहों को पुलिस अधिकारी गोद लेंगे। IG ने बताया कि आगामी 28 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवीपाटन मंडल मुख्यालय गोण्डा दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। देवी पाटन मंडल के तीन जिलों बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के नेपाल सीमावर्ती होने के कारण सीएम की सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं। नेपाल सीमा के रास्ते राष्ट्र विरोधी ताक़तों के घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर सशस्त्र सीमा बल, इंटेलिजेंस, नागरिक पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को संयुक्त रुप से लगाकर सीमा से इस पार प्रत्येक आने – जाने वालों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। इसके अतिरिक्त सीमावर्ती एवं गोण्डा के सभी होटलों, धर्मशालाओं, मदरसों व घरों में रहने वाले किरायेदारों के विषय में पुख्ता जानकारी एकत्र की जा रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकार और पुलिस दोनों का एक ही लक्ष्य है, अपराध नियंत्रण। पत्रकारों का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ गैंगेस्टर और रासुका जैसी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार राय, पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह समेत जिले के कई पुलिस अधिकारी व सभी कोतवाली और थाना प्रभारी मौजूद रहे
Comments
Post a Comment