सालू खान
जौनपुर में ग्राम प्रधान के स्कार्पियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
जौनपुर. सिकरारा थाना क्षेत्र के अजोसी गांव से शुक्रवार की देर रात एक भैंस पिकअप पर लाद कर भाग रहे लुटेरों का ग्राम प्रधान ने स्कार्पियो से पीछा कर लिया। चोरों ने उन्हें लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। गोली वाहन की बॉडी में लगी,लेकिन प्रधान ने हिम्मत नहीं हारी और 100 नंबर को सूचना दी।
पुलिस हरकत में आई और सरायख्वाजा और बक्सा थाने को एलर्ट किया। लुटेरे सरायख्वाजा सीमा में घुस गए। डायल 100 प्रभारी राम जी यादव, चालक राम देव सिपाही महेंद्र यादव ने जेठपुरा गांव के पास घेरा बंदी की। यहां भी पशु लुटेरों ने पुलिस को तमंचे से आतंकित कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पिकअप समेत चालक को पकड़ लिया। अन्य लुटरे भाग निकले
Comments
Post a Comment