भाजपा के कारनामे यूपी में भाजपा राज आये ही बढ़ी भाजपाइयो की गुंडई आम आदमी परेशान

सालू खान

भाजपा के कारनामे – यूपी में भाजपा राज आते ही बढ़ी भाजपाइयों की गुंडई

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से भाजपा नेताओं का असली रूप देखने को मिल रहा है। भाजपा पिछले 5 साल अखिलेश यादव की सरकार के दौरान यूपी में गुंडाराज का आरोप लगती रही है। मगर पिछले 1 महीने के बाद से यूपी में जो नजारा देखने को मिल रहा है उससे ये प्रतीत हो रहा है कि असली गुंडाराज किसे कहते है। पिछले एक महीने में भाजपा नेताओं द्वारा पुरे उत्तर प्रदेश में मचाये गए उन्माद के कुछ आंकड़े देखें ये आंकड़े तो बस बानगी भर हैं असलियत में भाजपा के उन्माद के आंकड़े इससे कहीं अधिक भयावह होंगे।

मेरठ में कम्पनी के GM पर BJP MLA के गुंडों ने किया जानलेवा हमला, कहा MLA की बात नहीं मानी तो गोली मार दी जाएगी
अंसल टाउन निवासी टोल कंपनी के जीएम पर घर में घुसकर जानलेवा हमले का मामला प्रकाश में आया है जिसमें टोल कम्पनी के जीएम को बीजेपी विधायक के गुर्गों ने घर में घुसकर पीटा। रिपोर्टस के मुताबिक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से कंपनी के अधिकारियों पर फोन कर महीना देने का दबाव बनाया जा रहा है। महीना मांगने वाले अपने को विधायक का आदमी बताते हुए अधिकारियों को धमका रहे हैं।

जीएम के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों ने कहा कि विधायक जी की बात नहीं मानने का यही नतीजा है। फोन पर कहने के बाद भी महीना नहीं पहुंचाया। आज तो जिंदा छोड़ रहे हैं, अगली बार सीधी गोली मारी जाएगी।
मेरठ में ये घटना बीते दिन सामने आई, जब परतापुर पुलिस ने हूटर बजाते एक्सक्यूवी गाड़ी में सवार भाजपा नेता के बेटे की चेकिंग करनी चाही। पुलिस ने चालान करने की बात कही तो आरोपी ने सत्ता की धमक दिखाते हुए फोन कर अपने पिता को बुला लिया। भाजपा नेता अपने कार्यकर्ताओं संग मौके पर पहुंचे। पुलिस युवक को थाने ले जाने लगी तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथापाई करके इंस्पेक्टर परतापुर और दो पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी।

सत्ता की धमक में सलोन से भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी ने एक दरोगा को न केवल धमकाया बल्कि यह तक कह गए कि होश में काम करो, मुलायम सिंह बचाने नहीं आएंगे। मामला इतना सा था कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक छात्र कीमोटर साइकिल का चालान कर दिया था। चौराहे पर सरेआम विधायक धमकाते रहे और दरोगा अपनी सफाई देता रहा। इस मामले का वीडियो भी वायरल हो गया है।

भाजपा नेताओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कानपुर देहात बारा जोड़ टोल प्लाजा के एजीएम मनोज शर्मा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। एजीएम ने प्रदेश में नई सरकार बनते ही भाजपाइयों पर दबंगई दिखाने का आरोप मढ़ा। कहा कि ये लोग अपनी गाड़ियां फ्री पास करवाने को लिस्ट भेज रहे हैं। प्रमाण के तौर पर उन्होंने कई नेताओं की लिस्ट अपने पास रखी है। बताया कि पहले सपाई दबाव बनाते थे, अब यह काम भाजपाई कर रहे हैं। हर साल टोल प्लाजा एक करोड़ रुपये के घाटे में जा रहा है। उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि गाड़ियां निकालने को लेकर हर दिन दबंगई की जाती है, इससे वह भयभीत हैं।

केंद्र में सरकार बन जाने से भाजपा नेता उत्तर प्रदेश में खुलकर दबंगई कर रहे हैं। कांठ हिंसा मामले में एक भाजपा नेता ने अफसरों को धमकी दी है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जेल में बंद भाजपाइयों से मुलाकात के बाद ब्यूरोक्रेसी को चेताया कि जल्द सूबे में भाजपा की सरकार बनेगी उसके बाद इन अफसरों से चुन-चुन कर भाजपा कार्यकर्ताओं के जख्मों का हिसाब लिया जाएगा।

मेरठ में एसएसपी ऑफिस में शिवसैनिकों ने एक युवक को जमकर पीटा। युवक चिल्लाता रहा और पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रही। आरोप है युवक एक साप्ताहिक अखबार में रिपोर्टर है और उसने एक महिला का नाम और अश्लील फोटो प्रकाशित की है। महिला ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक और महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है
मवाना में विद्युत निगम द्वारा की जा रही चेकिंग में अवैध वसूली की शिकायत पर विधायक दिनेश खटीक ने एसडीओ को फोन कर हड़का दिया। एसडीओ ने विधायक की इस वार्ता का ऑडियो विद्युत निगम के ठेकेदार को भेज दिया। जिसके बाद ठेकेदार और एसडीओ की पूरे मामले पर बात हुई, जिसमें एसडीओ ठेकेदार से दुखड़ा रोते नजर आये। मामला तब ज्यादा बिगड़ गया जब मीडियाकर्मियों ने एसडीओ से इस वार्ता का ऑडियो मांगा और हड़बड़ाहट में एसडीओ विधायक से वार्ता के साथ ही ठेकेदार से वार्ता का भी ऑडियो वायरल कर बैठे। अब इस मामले में भाजपाई एसडीओ के निलंबन कराने की तैयारी में जुट गए हैं।

खतौली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विक्रम सैनी का विवादित बयान सामने आया है। विधायक ने गाय का अपमान करने वालों के हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दी है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा, ‘जिसे वंदे मातरम बोलने में संकोच होता और भारत माता की जय के नारे लगाने में सीना चौड़ा नहीं होता है। उनको भी नहीं छोड़ूंगा। यह बयान उन्होंने मुजफ्फरनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए दिया।

Comments