पाकितान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला मुस्लिम नही भगवा बिर्गेड का अध्यछ है

सालू खान

पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने वाला मुस्लिम नहीं , भगवा बिग्रेड का अध्यक्ष है

यह पूरा मामला भागलपुर के सिकंदरपुर का है , जहाँ एक हिन्दू युवक ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए थे जिसपर कुछ भगवा न्यूज़ चैनल एवं भगवा न्यूज़ पोर्टल द्वारा इसे मुस्लिम युवक वताया गया था

जिसके बाद इस के सहारे देश के मुसलमनो की देश भक्ति पर सवालिया निशान लगाए जाने लगे , बात की तहक़ीक़ किये बिना ही खबर को संचालित किया गया जिससे देश में मुसलमनो की छवि को ख़राब किया जा सके

भागलपुर के सिकंदरपुर नगर निकाय का मामला. निकाय चुनाव में लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा.. दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष है आरोपी रितुराज. गुस्से में लोगों ने उसे जम कर पीटा मुर्दाबाद की जगह गलती से बोला था जिंदाबाद.

मगर यह साडी कोशिशें नाकाम रही सच्ची निकलकर खुद व खुद देश की जनता के सामने आई ,देश में कुछ लोग ऐसे है जीने देश की शांति राष नहीं आती जिसके चलते ऐसी तुच्छ हरकतों को अंजाम दिया जाता है

जबकि आरोपी ऋतुराज खुद एक हिंदुत्ववादी समिति दुर्गा पूजा समिति का मुखिया है , ऐसे घटनाक्रमों को अंजाम देने के पीछे सिर्फ एक ही वजह वजह है , देश की शांति और एकता को नुक्सान पहुँचाना और देश में मुसलमनो की छवि को ख़राब करना

Comments