भयंकर गर्मी के चलते माहेस्वरी महिला मंडल मीरापुर ने दो अलग अलग जगह मेन बाजार मीरापुर में प्याऊ की व्यवस्था करवाई

सालू खान

भयंकर गर्मी के चलते माहेश्वरी महिला मंडल मीरांपुर ने दो अलग अलग जगह मेन बाजार मीरांपुर में प्याऊ की व्यवस्था करवाई |

   भयंकर गर्मी के चलते माहेश्वरी महिला मंडल मीरांपुर ने  दो अलग अलग जगह मेन बाजार मीरांपुर में प्याऊ की व्यवस्था करवाई |माहेश्वरी महिला मंडल मीरांपुर की सचिव अनामिका माहेश्वरी ने कहा भयंकर गर्मी से आम जनता बेहाल है। पिछले एक पखवाड़े से तापमान में लगातार बढ़ौतरी हो रही है और क्षेत्र मै कोई भी प्याऊ की व्यवस्था नही थी जिस कारण के क्षेत्र लौगो व राहगीरो को इस भयंकर गर्मी में दिक्कत का सामना करना पडता था उन्होने बताया  इस कार्य में समाजसेवी रुचिन शारदा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ 

समाजसेवी रुचिन शारदा ने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि अपने घरों के बाहर पशुओं के पीने के लिए पानी रखें, ताकि पशु अपनी प्यास बुझा सकें। पक्षियों के लिए भी घरों की छतों पर दाने-पानी की व्यवस्था करें।

     

      इस मौके पर जिला सचिव श्रीमती रेखा माहेश्वरी , भूतपूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजू डागा, नगर अध्यक्ष श्रीमती पूनम शारदा, नगर सचिव व प्रदेश संयोजिका (सुगंधा) श्रीमती अनामिका माहेश्वरी, सह सचिव श्रीमती कल्पना डागा, कार्यक्रम संयोजिकाएँ श्रीमती अंशू डागा और श्रीमती रिया डागा, परामर्शदात्री श्रीमती शिखा शारदा , श्रीमती भावना लखोटिया व माहेश्वरी समाज के नगर अध्यक्ष पंकज शारदा, नगर सचिव सुनील डागा, राजन माहेश्वरी उपस्थित रहे |

Comments