इलाहाबाद. यूपी में योगी सरकार के बंद कराए गए अवैध बूचड़खानों की वजह से मुस्लिम महिलाओं का गुस्सा भड़क उठा है। उऩका कहना है कि हमारा बेरोजगार हुआ परिवार कैसे चलेगा। उग्र महिलाओं ने इलाहाबाद की सड़कों पर मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाएं योगी के मुद्दे पर विरोध जताते हुए शहर के अटाला इलाके के स्लाटर हाउस के बाहर सड़क जाम कर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सड़क जाम करने वाली मुस्लिम महिलाओं ने इस मौके पर कहा कि पिछले दो महीने से स्लाटर हाउस बंद होने से तमाम लोग बेरोजगार हो गए हैं और उनके सामने भुखमरी की दिक्कत पैदा होने लगी है। सरकार को चाहिए कि बंद पड़े स्लॉटर हाउस को लीगल करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें और इन्हें लीगल किए जाने तक वहां से जुड़े रहे लोगों के रोजगार के वैकल्पिक इंतजाम किए जाए।
महिलाओं के प्रदर्शन करने व सड़क जाम किये जाने से ट्रैफिक जाम हो गया और इससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का साफ तौर पर कहना था कि योगी सरकार जब तक उनकी मांग पूरी नहीं करेगी, वह इसी तरह लगातार सड़कों पर प्रदर्शन करती रहेंगी। रोजगार छिनने से सबसे ज़्यादा दिक्कत उन्हें घर चलाने व बच्चों को पालने में हो रही है। करीब घण्टे भर हुए हंगामें के बाद पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जाम को ख़त्म कराया।
बतादें कि योगी सरकार के सत्ता में आते ही कई सारे कार्रवाई हुए। जिनमें से अहम कार्रवाई अवैध बूचड़खाना बंद कराने का रहा। जिसपर नगर निगम और पुलिस ने साझा कार्रवाई कर सभी जिले में बूचड़खाने बंद करा दिए। जिससे इन दिनों सैकड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। उनके बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे। गरीबी चरम पर आ गई है न बच्चों के फीस भरने का पैसा है न ही घर चलाने का। उनका कहना है उसी मात्र एक रोजगार से घर का खर्च चलता था।
Comments
Post a Comment