सालू खान
हाई स्पीड ट्रेन चलाने से पहले भाजपा UP में ‘हाई स्पीड’ से बढ़ते अपराध को रोके: शिवसेना
यूपी में महिला के ख़िलाफ़ बढ़ रहे अपराधों पर शिवसेना ने योगी सरकार पर करारा निशाना साधा है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने ‘जेवर’ का जख्म और जलालत योगी राज जबाव दो! टाइटल से लेख लिखकर जवाब मांगा है।
सामना में छपे इस लेख में कहा गया है कि ‘योगीराज में अपराधी बिल्कुल बेखोफ हो गए हैं, जिसका नतीजा है रोजाना घट रही आपराधिक घटनाएं।
अखिलेश सरकार को अपराधियों की सरकार बताने वाली बीजेपी के राज में अपराधों की रफ्तार उनसे भी तेज हो गई है।
लेख में आगे कहा गया है कि प्रदेश में हाई स्पीड ट्रेन भले ना चली हो लेकिन अपराधियों के हौसले जरूर ‘हाई स्पीड’ हो गए हैं, जिससे ये सरकार जनता को निजात दिलाने की बात कर रही थी।
शिवसेना ने आगे कहा कि आज यूपी ,इ पहले से बदतर हालात बन गए हैं। अगर योगीराज में भी यही हालात होने थे तो अखिलेश सरकार क्या बुरी थी
Comments
Post a Comment