पूर्व प्रधान के पक्ष में ग्रामीणो ने एसपी कायार्लय पर किया प्रदर्शन

सालू खान

पूर्व प्रधान के पक्ष में ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन


आजमगढ़. सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर गांव में जमीनी विवाद में एक युवक के खिलाफ फर्जी ढंग से दुष्कर्म के मामले फंसाने का मामला सामने आया है। पीड़ित के समर्थन में गांव के सैकड़ो लोगों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया, प्रार्थना पत्र और एफिडेबिट सौंप आरोप को निराधार बताते हुए कार्यवाई की मांग की।ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौप दी है। 
ग्रामीणें का आरोप था कि सिकरौर गांव निवासी सर्वेश कुमार जायसवाल पुत्र हरिप्रकाश जायसवाल का अपने पड़ोसी शिवचन्द से भवन का विवाद चल रहा है। इस मामले में शिवचन्द्र द्वारा 23 अक्टूबर 2016 को सरायमीर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि सर्वेश अपने साथी के साथ बुरी नियत से 9 अक्‍टूबर 2016 का उसके घर में घुसा और उसकी पुत्री के कपड़े फाड़ दिये। घरवालो के पहुचने पर मां-बहन को धक्का देकर फरार हो गया। 
इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद धारा 554, 323, 504,506,427 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। हाल में इस घटनाक्रम में नया मोड़ तब आ गया जब पीड़िता ने दुष्कर्म व पास्को एक्ट बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। पीडिता ने बयान दिया कि 9 अक्टूबर 2016 को सर्वेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जबकि पूर्व में दी गयी तहरिर में दुष्कर्म का आरोप नही लगाया गया था ।
ग्रामीणों ने दावा किया कि पूर्व प्रधान सर्वेश जायसवाल को फर्जी ढंग से फंसाया जा रहा है। जिस दिन घटना दिखाई गयी है उक्त तिथि में सर्वेश के आवास के सामने नवरात्र के हवन-पूजन का कार्यक्रम था। शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक सर्वेश उनके साथ था। यह सारी साजिश जमीन पर कब्जा करने के लिए की जा रही है। 
पूर्व में भी उक्त व्यक्ति अपनी पुत्री से छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगवा चुका है। सीओ फूलपुर मामले की जांच कर उसे जमीनी विवाद बता चुके हैं। ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाई की जाय। एसपी ने मामले की गंभीरता के देखते हुए जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंप दी है

Comments