एक्शन में डीएम : लापरवाह 16 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की सेवा समाप्त
विगत कई वर्षों से चल रही थीं अनुपस्थित
सालू खान
गोण्डा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन अब पूरी तरह एक्शन में आ गए हैं। आज उन्होंने लापरवाह और कई वर्षों से बिना सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए जिले के पांच ब्लाकों की सोलह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की सेवा समाप्ति कर दी है।
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि पोषण मिशन के तहत एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को पोषाहार देकर उन्हें कुपोषण से मुक्त कराने की जिम्मेदारी कार्यक्रम विभाग की है। विभागीय जांच एवं विभिन्न शिकायतों में जिले के विभिन्न ब्लाकों की आठ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा आठ आंगनबाड़ी सहायिकाएं लगातार अनुपस्थित चल रही थीं जिसके कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचाचलन नहीं हो पा रहा था। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच में विभिन्न गम्भीर कारण पाए गए जिसके कारण उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। सेवा समाप्ति की कार्यवाही के तहत बेलसर ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबा-ए-हक जो केन्द्र संचालन न कर अपनी क्लीनिक चलाते पाई गईं व ब्लाक पण्डरी कृपाल की आंगनबाड़ी कार्यकत्री शान्ती देवी, ब्लाक वजीरगंज अन्तर्गत आंगनबाड़ी सहायिका गीता शर्मा, अमरावती, पूनम देवी, रावत, नीलम पाण्डेय मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आंगनबाड़ी सहायिका शोभावती, ब्लाॅक परसपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता, ब्लाक बभनजोत की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज तिवारी, नीलम देवी, बिन्दू सिंह, किरन वर्मा, रीता देवी, रंजना देवी, शान्ती देवी तथा नाजरीन शामिल हैं।
Comments
Post a Comment