असम में आतंकियों को आर्थिक मदद देने वाले BJP नेता को हुई उम्रकैद, लोग बोले- यही है इनकी देशभक्ति!
आतंकियों को आर्थिक मदद देने के मामले में असम के भाजपा नेता निरंजन होजाई समेत दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने आतंकियों की आर्थिक मदद के आरोप में दो पूर्व उग्रवादी नेताओं और एक भाजपा नेता को उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। इनके अलावा 12 अन्य लोगों को भी सजा सुनाई गई है।
निरंजन होजाई भाजपा के निर्वाचित सदस्य हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य प्रवक्ता समेत अन्य नेता इस मामले को गुवाहाटी हाईकोर्ट ले जाकर होजाई को छुड़ाने की तैयारी कर रहे हैं।
जागरण में छपी खबर के अनुसार जिन लोगों को सजा सुनाई गई है उनमें आतंकी संगठन डीएचडी के कमांडर-इन-चीफ जेवेल गरलोसा के अलावा निरंजन होजाई, मोहित होजई सामिल हैं।
Comments
Post a Comment