बहराइच डॉक्टर की लापरवाही ने ली युवक की जान

रोते बिलखते रहे परिजन डॉक्टर ने नही सुनी फरियाद चली गयी एक और जान

जिला अस्पताल में आज शाम को  मरीज को भर्ती कराया गया था जिसकी आज शाम को हालत बिगड़ने से उसकी मृत्यु हो गयी।

मृतक के परिजनों का आरोप लगाया है कि  जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर मलय श्रीवास्तव ने उनके मरीज के इलाज में लापरवाही घोर की है मरीज की हालत बिगड़ने पर जब उनको सुचना देनी चाही तो डॉक्टर मलय का फोन नही उठा साथ ही उनके क़्वाटर पर जाने पर दरवाजा नही खोला गया।

मरीज की मौत से गुस्साए परिजनो में आक्रोश फ़ैल गया जिससे अस्पताल के इमरजेंसी में काफी भीड़  लगने लगी।
अस्पताल से पुलिस प्रशासन को को सुचना  मौके पर  सीओ नगर न नगर कोतवाल सहित थाना दरगाह व् कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुच कर गुस्साए परिजनों को समझा बुझाकर अस्पताल खाली कराया गया।
वही मौके पर पहुँचे सीएमएस डॉक्टर डीके सिंह से परिजनों से डॉक्टर मलय श्रीवास्तव को सस्पेंड करके उचित कानूनी कार्यवाही की  मांग की सीएमएस ने परिजनों की माँग पर बोले कि अगर डॉक्टर की लापरवाही पाई जायेगी तो उचित कार्यवाही की जायेगी कुछ दिन पूर्व में भी जिला डॉक्टर में तैनात  ऐसे कई डॉक्टर है जिनपर इलाज में लापरवाही का आरोप लग चुके है पर कोई ठोस कार्यवाही नही हुयी।
अब देखने की बात ये है कि इस लापरवाह डॉक्टर पर कार्यवाही होती भी है या नही ।

Comments