गाजियाबाद। सफेदपोशों के काले काले का सच एक-एक करके हॉटसिटी के लोगों के सामने आ रहे है। पहले सपा नेता के होटल से आपत्तिजनक हालत में युवक युवतियां पकड़ी गई। आज फिर से स्थानीय लोगों की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व कोर्डिनेटर के होटल से आपत्तिजनक स्थिति में पांच जोड़ों को पकड़ा है।
युवक-युवतियों के परिजनों को भी इसके संबंध में जानकारी दी गई है। चौंकाने वाली बात ये है कि थाने से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर देह व्यापार और अश्लीलता का धंधा चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड फ्लाईओवर के पास में पूर्व बसपा नेता रामकिशोर जाटव का रॉयल पैलेस के नाम से होटल है। होटल से चंद कदम की दूरी पर सिहानी गेट कोतवाली है। यहां पर युवक युवती अश्लील काम के लिए कमरों को घंटो के हिसाब से किराए पर लेते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां जिस्मफरोशी का धंधा पर भी बड़े स्तर पर चल रहा था। होटल पुराना बस स्टैंड और नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के होने की वजह से बड़ी संख्या में पहुंचते थे। घंटों के हिसाब से तीन घंटे के लिए पांच सौ रुपये में कमरा किराए पर दिया जाता था।
एसपी सिटी आकाश तोमर के मुताबिक अभी किसी तरीके का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ के लिए पांचों जोड़ों को हिरासत में लिया गया है। उनके परिवार के लोगों को भी इसके संबंध में जानकारी दी गई है। बसपा नेता के होटल में देह व्यापार के मामले की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment