सालू खान
सबका साथ सबका विकास
भाजपा शासित प्रदेशों में हिंसा , दंगे , विभत्स बलात्कार चरम पर है पर भाँड मीडिया समेत विरोधी दलों को लकवा मार गया है।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद मुसलमानों पर आक्रमण हुए जो फिर दलितों की तरफ घूम गये , सहारनपुर में दलितों के हाथ पैर काटे गये उनके घरों को जलाया गया और यह सिलसिला जारी है।
हरियाणा में लगातार विभत्स बलात्कार की घटनाएँ हो रहीं हैं और वहाँ की सरकार विफल है।
छत्तीसगढ़ में दर्जनों की संख्या में सैनिक मारे जा रहे हैं।
जम्मू काश्मीर की स्थिति सबको पता ही है।
केंद्रीय सरकार को 56" का ब्रा महिलाएँ भेज रहीं हैं।
ताजा मामला राजस्थान से है जिसकी कहीं चर्चा ही नहीं हो रही है।
राजस्थान के बांसवाड़ा में 11मई 2017 को उपद्रव हुआ और कर्फ्यू लगा दिया गया। कर्फ्यू में ही मुसलमानो का घर जला दिए गए दो पहिया तीन पहिया चार पहिया वाहन जला दिए गए बच्चे,महिलाये,पुरुष आग से जल गये जिनका इलाज भी मुश्किल हो रहा है।
बांसवाड़ा में मुस्लिम इलाको में कर्फ्यू लगने से आम जरूरियात की चीज़ो से परेशानिया हो रही है बुजुर्ग और बच्चे बिजली ना होने से बीमार हो रहे है जिनको हॉस्पिटल लेजाना मुश्किल हो रहा है।
अंजुमन इस्लामिया बांसवाड़ा के सचिव एव मुस्लिम महासभा के राजस्थान प्रभारी कलीम खान जो समाज सेवी है समाज के हर इंसान की मदद करते हैं।
कलीम खान को बेवजह दिनांक 14/05/2017को पुलिस प्रशासन बात करने के लिए लेकर गया और उनपर भड़काऊ बयान बाज़ी का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया।
मुस्लिम कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में जो भी मुस्लिम नज़र आ रहा है उसे गिरफ्तार किया जा रहा है जो मुसलमानो पर जुल्म है।
बांसवाड़ा मुस्लिम महिलाओ और पुरुषों के हालात ऐसे है की मकान पूरी तरह जल गये है ना खाने का राशन है ना पिने का पानी है और कपड़े जल चुके है पहनने के लिए कपड़े तक नहीं है।
यह खबर आप तक नहीं पहुँची होगी ? कैसे पहुँचेगी ? खबर पहुँचाने वाले सरकारी कोठे की दलाली जो करने लगे हैं।
Comments
Post a Comment