नही रही मसहूर अभिनेत्रि रीमा लागु मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन



नहीं रहीं मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ निधन

मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, वास्तव और साजन जैसी कई फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई थी

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू का निधन हो गया है. मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह निधन हो गया. वो काफी समय से बीमार चल रही थी. जिसके बाद आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. रीमा ने हिंदी और मराठी फिल्मों में कई महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है. उनको ग्लेमर्स मम्मी के तौर पर जाना जाता था..

रीमा लागू ने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, वास्तव, साजन, कुछ कुछ होता है, आशिकी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार निभाया है. इसके अलावा कई टीवी शो में भी दिखाई दी. उनके टीवी शो श्रीमान श्रीमती और तू तू मैं मैं काफी हिट हुए थे. जिन्हें आज भी लोग याद करते है..

रीमा लागू का जन्म 1958 में हुआ था

Comments