सालू खान
गार्ड के सिर पर खून सवार, तीन को गोलियों से भूना, खुद को भी मारी गोली
भोपाल/अशोकनगर। बैंक गार्ड लखन रघुवंशी ने अशोकनगर में शुक्रवार को कोहराम मचा दिया। उसने पहले घर में पत्नी शीला की हत्या की। उसके बाद राइफल लेकर बाहर निकला और उसी मकान में रह रहे किराएदार विकास जैन को गोलियों से छलनी कर दिया।
भाई संजय ने उसे बचाने की कोशिश की तो लखन ने उसे भी गोली से उड़ा दिया। इसके बाद गार्ड करीब डेढ़ घंटे तक फायर करता हुआ पूरे मोहल्ले में घूमता रहा और तड़प रहे भाइयों तक किसी को नहीं आने दिया। इनमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
पुलिस को आते देख गार्ड ने भी खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। एचडीएफसी बैंक का 50 वर्षीय गार्ड लखन रघुवंशी पत्नी शीला के साथ पठार मोहल्ले में एक मकान में किराए से रहता था। शुक्रवार दोपहर गार्ड के सिर पर अचानक खून सवार हो गया।
उसने करीब दो बजे पहले पत्नी शीला की गोली मारकर घर में हत्या कर दी। उसी मकान में कारोबारी विकास जैन भूरा (36) पुत्र लल्लू जैन, भाई संजय (34), सचिन और मां भूरीबाई के साथ किराए से रहता था। पत्नी की हत्या के बाद लखन ने 2.30 बजे विकास जैन को एक के बाद एक चार गोलियां मारीं।
भाई को बचाने दौड़े संजय को भी लखन ने गोली मार दी। संजय वहीं गिर पड़ा।
गोली मारने के बाद लखन ने तड़प रहे दोनों लोगों के पास किसी को फटकने नहीं दिया। कोई उनके पास न आए इसलिए वह लगातार फायर करता रहा। इस बीच, संजय ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
डेढ़ घंटे बाद आई पुलिस
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन उसे पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया। पुलिस का सायरन सुनकर लखन ने खुद को भी गोली मार ली।
पुलिस के देरी से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश जताया और पुलिस की गाड़ी में तोडफ़ोड़ की कोशिश की। मौके पर एसपी संतोष सिंह गौर से भी लोगों की तीखी बहस हुई।
दो पुलिसवाले सस्पेंड
मामले में एसपी ने डायल 100 के प्रधान आरक्षक अमरसिंह भदौरिया और कोतवाली के एसआई दशरथसिंह राठौर को निलंबित कर दिया है। वहीं प्रशासन की ओर मृतकों के परिजन को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।
प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दो लोगों को निलंबित कर दिया गया है। गोलीकांड को क्यों अंजाम दिया गया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
Comments
Post a Comment