ललितपुर एक नाबालिक लड़की ने किया सेक्श रैकेट का पर्दाफाश

सालू खान

ललितपुर. मामला शहर की सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में सामने आया है। जहां पिछले कई महीनों से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने की हिम्मत इसी रैकेट की शिकार एक लड़की ने की। इस नाबालिग पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक स्थान पर छापा मार कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने एक महिला संचालिका समेत पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर किया था तथा फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आठ आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस को इस रैकेट के बारे पीडि़ता के पिता ने तहरीर देकर बताया कि नगर में एक सेक्स रैकेट चल रहा है, जो लड़कियों को बहला फुसलाकर उनको नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी गंदी अश्लील वीडियो फोटो बनाकर उनको ब्लैक मेल कर उनको जबरन देह व्यापार करने पर मजबूर कर रहा है, जिसकी शिकार मेरी बेटी भी हुई है तथा इस रैकेट की संचालिका मेरी नाबालिक बेटी को परेशान कर रही है। पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया और तहरीर के आधार पर छापामार कार्यवाही की और उन्हें एक बड़ी सफलता हाथ लगी।

पीडि़ता ने बताया कि लगभग दो ढाई महीने पहले उसका मोबाइल खराब हो गया था तो वहां पर उसे एक महिला मिली जिससे उसकी दोस्ती हुई एकदम उसने किसी बर्थडे पार्टी के बहाने अपने घर बुलाया तथा खाने पीने के सामान में नशीली दवाई मिलाकर उसे बेहोश कर दिया तथा उसके बाद उसके साथ गलत कार्य कर फोटो एवं वीडियो भी बनाए गए तथा मेरे साथ गलत संबंध बनाए गए एवं उसे रात को लगभग 12:30 बजे घर छोड़ दिया गया। उसके बाद से उस सेक्स रेट रैकेट की संचालिका वीडियो फोटो के दम पर उसे ब्लैकमेल करती रही, उसने बताया कि उसे गलत कार्यों में जबरदस्ती धकेला जा रहा था, जिसे वह दो ढाई महीनों से भुगत रही थी।

पीडि़त लड़की ने मीडिया के सामने बड़े बड़े खुलासे किए उस लड़की ने बताया कि इस सेक्स रैकेट में शहर के नामी गिरामी खादी और खाकी वाले शामिल हैं, इसमें करीब 20 लड़कियां शामिल हैं।

पीडि़ता ने बताया कि इसमें पुलिस की संलिप्तता है, हमें जान का खतरा है, हमें गोली भी मारी जा सकती है।

ये लोग अपने ग्राहकों से बड़ी रकम ऐंठते थे पर हम लोगों को पैसे नहीं दिए जाते थे, कई बार उसके साथ अमानवीय व्यवहार करके जानवरों जैसा सलूक किया गया तथा उसके साथ मारपीट भी की गई। इस सेक्स रैकेट में कई लड़कियां से मजबूरन गलत कार्य करवाया जाता है, उनके वीडियो फोटो बनाकर उनको डरा-धमकाकर गलत कार्य कराए जाते हैं।

पीडि़ता के पिता ने एक संचालिका माही उर्फ छाया सिंह परमार, आमिर पठान, आलोक द्विवेदी, राहुल नायक उर्फ राही जैन, गजेंद्र सिंह , हरेंद्र सिंह बुंदेला, कल्यान, राजू चौहान, महाराज पिसनारी, यश गुप्ता उर्फ सर्बेश साहू के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी। पीडि़ता ने इस खेल में कई बड़े नेता और पुलिस के कर्मचारियों के शामिल होने की भी बात कही गई है।
अगर इस मामले की जांच बारीकी से प्लस करें तो इस सेक्स सेक्स रैकेट के माध्यम से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। इसमें पुलिस की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता जबकि पीडि़ता ने स्पष्ट रुप से बताया कि इस मामले में कई पुलिसकर्मी शामिल हैं तथा कई खाकीवर्दी धारी भी जिन्हें नेताजी के नाम से पुकारा जाता है के शामिल होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

इस बारे में पुलिस ने हमें बताया कि हमने पीडि़ता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पांच लोगों की गिरफ्तारी भी की है पुलिस ने माही उर्फ छाया सिंह परमार के साथ आलोक द्विवेदी आमिर पठान राहुल नायक उर्फ राही जैन यश गुप्ता हरेंद्र बुंदेला को मौके से गिरफ्तार किया तथा सभी आरोपियों के खिलाफ 376डी, 324, 120बी, 506 ,3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 3/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजिकृत किया है।

जब मीडिया वाले कवरेज के लिए पहुंचे तो रैकेट की संचालिका मीडिया पर भड़क गई, उसके बाद इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मी आलोक द्विवेदी भी मीडिया पर भड़का। जो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही है।

सालू खान

घटना की जानकारी मिलने के बाद अफजाल भी पहुंच गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को अफजाल ने बताया कि उन्होंने एक वर्ष पहले इलाके के ही बिल्डर डब्बू से इरा गार्डन में एक फ्लैट खरीदा था। फ्लैट की आधी रकम बकाया है, जिसे लेकर उनका डब्बू से विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व उनके मोबाइल पर सुल्तान नाम के व्यक्ति ने काॅल करके बीस लाख की रंगदारी भी मांगी थी। अफजाल ने डब्बू, मेहराज, वसीम और आमिश को नामजद करते हुए हमले की तहरीर दी है। वहीं पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकाॅर्ड है 

Comments