योगी सरकार से इस कदर परेशान हो गये ये लोग की हिन्दू धर्म छोड कर इस्लाम अपनाने का किया एलान

सालू खान

योगी सरकार से इस कदर परेशान हो गए ये लोग कि हिन्दू धर्म छोड़ कर इस्लाम अपनाने का किआ एलान

अब अगर कोई समुदाय या फिर काफी लोग अपना धर्म ही छोड़ने को मजबूर हो जाये तो इस से पता लगाया जा सकता है कि वह कितने ज्यादा परेशान है। कुछ ऐसा ही हुआ मुरादाबाद में, जहां दलित समुदाय के 50 लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने का ऐलान किया है। वही जब उनसे इसिक कारण पूछा गया तो इन्होंने कहा कि योगी सरकार में दलितों पर अत्य़ाचार हो रहा है इसीलिए वो इस्लाम अपनाने जा रहे हैं।

इनके मुताबिक सहारनपुर और संभल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दलितों पर अत्य़ाचार किया है जिसके बाद इनका बीजेपी और हिंदू धर्म से मोहभंग हो गया है। यही नही दलित समुदाय से जुड़े इन लोगों ने अपने घर में रखीं देवी देवताओं की मूर्तियों का भी रामगंगा नदी में विर्सजन कर दिया। दलित समुदाय के इन लोगों का कहना है कि इन्हें केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार से काफी उम्मीद थी, लेकिन अब ये दोनों सरकारों को दलित विरोधी करार दे रहे हैं।

दलित समुदाय के इस बगावती तेवर की खबर पाकर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता इनको मनाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन ये लोग हिंदू धर्म छोड़ने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटे। बता दें कि दलित परिवारों के धर्म परिवर्तन के ऐलान की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एलआईयू की टीम ने मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अफसरों को जानकारी दी।

Comments