गोण्डा मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रसासन एलर्ट

सालू खान

मुख्यमंत्री के गोण्डा आगमन को लेकर प्रशासन एलर्ट



 डीएम ने एसपी व सीडीओ के साथ किया निरीक्षण, सभी तैयारियां दो दिन में पूर्ण करने के निर्देश

गोण्डा। आगामी 28 मई को विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा हेतु जनपद में प्रस्तावित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियोें में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। बुधवार को जिलाधिकारी जेबी सिंह ने पुलिस अधीक्षक, सीडीओ व प्रशासनिक अमले के साथ हेलीपैड से लेकर निरीक्षण स्थलों व मीटिंग स्थल तथा मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण किए जाने वाले संभावित स्थलों एवं कार्यालयों का बारीकी से निरीक्षण किया और जिम्मेदार अधिकारियों को सभी कार्य समय से पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए।
 

   डीएम श्री सिंह ने एसपी उमेश कुमार सिंह व सीडीओ दिव्या मित्तल के साथ सबसे पहले पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में पुलिस लाइन ग्राउन्ड की गिरी हुई बाउन्ड्रीवाल को बृहस्पतिवार शाम तक हरहाल में पूर्ण कराने के निर्देश एडीएम, लोक निर्माण विभाग व विनियमित क्षेत्र के अधिकारियों को दिए हैं। हेलीपैड ग्राउन्ड को पूरी तरह साफ-सुथरा रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। हेलीपैड के निरीक्षण उपरान्त डीएम व एसपी अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष व एसपी आदेश कक्ष के निरीक्षण हेतु पहुंचे। वहां पर डीएम ने सेफ हाउस सहित अन्य आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।

        इसके उपरान्त डीएम सीधे नवीन मण्डी स्थल पहुंचे। वहां पर गन्दगी व किसानों के लिए समुचित पेयजल व्यवस्था न होने पर जिम्मेदार को फटकार लगाते हुए तत्काल व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने इमरजेंसी वार्ड, नर्सेस ड्यूटी रूम, सर्जिकल वार्ड, ट्रामा वार्ड, हड्डी वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड, एनआरसी, ड्रग स्टोर, मरहम पट्टी कक्ष, एनसीडी क्लीनिक, सर्जिकल वार्ड महिला सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। इमरजेन्सी वार्ड व ट्रामा वार्ड में जाला साफ करवाने के अलावा अस्पताल में कूड़ा न जलवाने की सख्त चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे अस्पताल परिसर में कहीं भी गन्दगी न रहने पाए।

         डीएम ने अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन तुरन्त लगवाने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल के निरीक्षण के उपरान्त अधिकारियों ने कोतवाली नगर, मलिन बस्ती, सर्किट हाउस तथा मण्डलायुक्त सभागार व कार्यालय का भी निरीक्षण किया। कोतवाली नगर में साफ-सफाई के अलावा रोलर चलवाकर समतल कराने तथा सभी अभिलेख दुरूस्त करने के निर्देश एसपी द्वारा सीओ सिटी व कोतवाल को दिए गए। अम्बेडकर चाौराहे के निकट स्थित मलिन बस्ती के निरीक्षण में ज्ञात हुआ कि नाली चोक होने के कारण जल निकासी सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। डीएम ने एडीएम को निर्देश दिए कि जेसीबी लगवाकर नाली साफ करवाएं और पूरी बस्ती को एकदम साफ-सुथरा कराएं। सर्किट हाउस के निरीक्षण के दौरान आगन्तुक कक्ष, मीटिंग हाल तथा परिसर का निरीक्षण किया और जिम्मेदार अधिकारी को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लिखित रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

       इसके बाद डीएम व एसपी मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली मण्डलीय समीक्षा हेतु निर्धारित स्थल मण्डलायुक्त सभागार पहुंचे। वहां पर मीटिंग हाल में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने, बैरीकेटिंग करने, निर्धारित रूटों पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु प्लान बनाकर पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।
   

  परीक्षण के दौरान एसपी उमेश कुमार सिंह, सीडीओ दिव्या मित्तल, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल, अपर जिलाधिकारी त्रिलोकी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रतन कुमार, सीओ सिटी भरत यादव, एक्सईएन पीडब्लूडी खण्ड-1, एसीएमओ डा. गयासुल हसन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी डा0 देवेन्द्र श्रीवास्तव, कोतवाल नगर बृजेश सिंह, बृजानन्द सिंह, सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments