खोरहंसा का नियाज़ी मोहल्ला बना अवैध कारोबारियों का गढ़
एक सपा नेता की सरपरस्ती में फलफूल रहे अवैध धंधे
सालू खान
गोण्डा। खोरहंसा का नियाज़ी मोहल्ला अवैध कारोबारियों का गढ़ बन चुका है ! यहां खुलेआम जुए के फड़ चलाए जाते हैं और बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों का भी धंधा किया जाता है। हद तो यह है कि ये सारे गैरकानूनी काम इलाकाई पुलिस की नाक के नीचे किए जाते हैं।
कोतवाली देहात क्षेत्र के खोरहंसा चौकी अन्तर्गत नियाज़ी मोहल्ला में करीब आधा दर्जन जुए के अड्डे चलाए जाते हैं। बताया जाता है कि यह गैरकानूनी काम कुछ धनाढ्यों तथा एक स्थानीय सपा नेता के संरक्षण में परवान चढ़ रहा है। सबसे खास बात यह है कि जुए का फड़ ( अड्डा ) चलवाने वालों द्वारा जुआरियों को 12 घंटे के लिए दस से बीस प्रतिशत ब्याज दर पर रूपया दिया जाता है। इससे ये तो मालामाल हो रहे हैं, लेकिन जुए में हारकर आने वाले लोग घर के कीमती सामान और पत्नी के जेवरात तक बेचकर कर्ज अदा करने को मजबूर हो जाते हैं। इसी तरह यहां मादक पदार्थों का भी कारोबार किया जाता है। यह गोरखधंधा पिछले कई वर्षों से पुलिस की साठगांठ तथा एक इलाकाई सपा नेता के संरक्षण में फलफूल रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस कारोबार को संरक्षण के बदले उक्त नेता प्रति माह एक बंधी रकम लेता है। इसका खुलासा पिछले साल पुलिस के हत्थे चढ़े खोरहंसा के एक मादक पदार्थ तस्कर ने किया था। तब पत्रकारों से एसपी ने कहा था कि एक स्थानीय नेता के संरक्षण के कारण पुलिस मादक पदार्थ कारोबारियों पर हाथ डालने से कतरा रही थी।
सूत्रों के अनुसार सपा शासनकाल में उक्त नेता अपने रसूख के बल पर खोरहंसा और आसपास के इलाकों में जुआ, मादक पदार्थ,अवैध आरा मशीनें तथा अवैध असलहों की तस्करी जैसे कारोबार को परवान चढ़ाता रहा। दरअसल, इस धंधे में लिप्त लोगों से संरक्षण के बदले वह प्रति माह मोटी रकम लेता रहा है। खोरहंसा चौकी क्षेत्र के रामनगर और विशनागा में जब असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी, तो उसने अपने रसूख के बल पर एक तस्कर को पुलिस की गिरफ्त से छोड़वा लिया था। इससे यह बात साफ हो गयी कि असलहा कारोबारियों को भी उक्त सपा नेता का संरक्षण प्राप्त है। सपा शासनकाल में खोरहंसा चौकी से कुछ ही दूरी पर मादक पदार्थ का कारोबार होता था, लेकिन पुलिस के हाथ बंधे हुए थे। वह सब कुछ जानते हुए भी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं कर पा रही थी। दरअसल, इन सभी अवैध कारोबारियों का के तार नियाज़ी मोहल्ला से जुड़े हुए हैं। कल तक जो समाजवादी पार्टी सरकार में रूतबा रखता था, वही अब भाजपा सरकार में भी भौकाल बनाकर काले कारोबार को परवान चढ़ाने का काम कर रहा है। कहा जाता है कि सत्ता बदलने के चलते उसने बीजेपी में भी अपनी पकड़ बना लिया है, जिससे उसके संरक्षण में संचालित हो रहे गोरखधंध निर्बाध रूप से चलते रहें।
Comments
Post a Comment