सालू खान
गोंडा: छपिया पुलिस ने छिनैती कर भाग रहे बदमाशों के बजाए पीड़िता के बेटे को ही पकड़ लिया और पिटाई की। घटना को संदिग्ध बताकर पल्ला झाड़ लिया।
थाना छपिया क्षेत्र के ककरघटा निवासिनी शोभावती पत्नी श्रीराम ने बताया कि वह सुबह साढ़े नौ बजे घर से निकली। भोपतपुर बाजार पहुंची और एक निजी चिकित्सक के यहां दवा लिया। दवा कराने के बाद वह इलाहाबाद बैंक कठौवा शाखा में अपने खाते से दस हजार रुपये निकाले। महिला का कहना है कि पैसा निकालने के बाद प्यास लगने के कारण वह पानी पीने के लिए एक होटल पर रुकी। अचानक पीछे से तेज गति से दो बाइक पर चार युवक आए और उसके हाथ से झोला छीन लिया। महिला का कहना है कि झोले में दस हजार नकदी, बैंक पासबुक व घरेलू सामान थे। महिला का कहना है कि उसके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। उसी समय घर से उसे लेने आ रहे उसके बेटे राम सुंदर ने भी बदमाशों पीछा किया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस पहुंची। पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस ने अनायास उसके बेटे को ही मारा-पीटा है। थानाध्यक्ष हर्षवर्धन ¨सह ने बताया की प्रथम ²ष्टया घटना संदिग्ध है। जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment