आवास दिलाने के बहाने ग्राम प्रधान और उसके साथी पर महिला से गैंगरेप का आरोप

सालू खान
बहराइच. ग्राम प्रधान और उसके साथी पर आरोप है कि उसने एक महिला को आवास दिलाने के बहाने गैंगरेप जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। महिला ने एसपी से ग्राम प्रधान की शिकायत की है। एसपी सुनील सक्सेना ने पीड़िता को जांच कराने और उचित कार्रवाई करने की बात कही है। मामला बहराइच जिले की नानपारा कोतवाली का है।
एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया है कि 10 जुलाई को ग्राम प्रधान और उसके पेशकार ने उसे जमीन और आवास दिलाने का भरोसा दिलाया था। कागजी कार्यवाही के नाम पर ग्राम प्रधान ने महिला का आधार कार्ड, उसकी फोटो और मोबाइल नंबर ले लिया था, जिसके बाद वह आए दिन महिला के नंबर पर किसी न किसी बहाने से कॉल करने लगा।
अहाते में बुलाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि 22 जुलाई की सुबह ग्राम प्रधान ने महिला को फोन कर अहाते में बुलाया, कहा कि आवास के विषय में बात करनी है। महिला का आरोप है कि अहाते में पहुंचते ही ग्राम प्रधान और उसके पेशकार ने उसे दबोच लिया और दोनों ने मिलकर जबरन बलात्कार किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। अगले दिन महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रधान की करतूत बताई।

Comments