सालू खान
मेरठ। शिक्षा मित्रों का आंदाेलन जिस तरह बढ़ता जा रहा है, विभिन्न संगठनों का साथ मिलता जा रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक संघ का समर्थन मिला था, तो सोमवार को अचानक उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ के अध्यक्ष एमएलसी डॉ. आेमप्रकाश शर्मा आैर एमएलसी हेम सिंह पुंडीर शिक्षा मित्रों के धरना स्थल कमिश्नरी पार्क पहुंचे आैर उनके आंदोलन में अपना समर्थन देने की बात कही।
अब शिक्षा मित्रों को पूरे प्रदेश के इंटर कालेज के शिक्षकों का सहयोग मिलने से आंदोलन मजबूत हो गया है। उसके बाद यहां धरनास्थल पर जिला पंचायत सदस्यों ने भी पहुंचकर शिक्षा मित्रों के संघर्ष को सहयोग देने का निर्णय लिया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आेमप्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षा मित्र बहुत संघर्ष कर रहे हैं। उनका संगठन शिक्षा मित्रों के साथ आखिरी समय तक खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि यह जीवन को सुरक्षित करके आगे बढ़ने की लड़ार्इ है आैर इसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। जिला पंचायत सदस्यों ने भी कहा कि शिक्षा मित्रों के आंदोलन का वे समर्थन करते हैं आैर उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा।
दृष्टिहीन पशु चिकित्सक का भी समर्थन
खरखौदा से पशु चिकित्सक डॉ. कांति प्रसाद भी शिक्षा मित्रों के धरने पर पहुंचे। वह दृष्टिहीन है। उन्होंने कहा कि मैं देख नहीं सकता, लेकिन शिक्षा मित्रों के साथ हो रहे अन्याय को वह साफ देख रहे हैं, इसलिए शिक्षा मित्रों को समर्थन देने चला आया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों को न्याय अवश्य मिलेगा।
Comments
Post a Comment