कुशीनगर में लग्जरी वाहन पर सवार लोगों ने फिल्मी स्टाइल में उठाया युवक को, उसके बाद

सालू खान

कुशीनगर।
कुशीनगर में पडरौना नगर से सटे पडरौना-तमकुही मार्ग पर परसौनी कला गांव के सामने लग्जरी वाहन पर सवार लोगों ने फिल्मी स्टाइल में पडरौना आ रहे एक व्यापारी को दौड़ाकर पकड़ लिया। उसे लग्जरी वाहन में बिठाकर उठा ले गये।

कुबेरस्थान क्षेत्र के कठकुइयां बाजार निवासी व्यापारी रितेश अग्रवाल 40 हजार रुपये लेकर अपनी कार से पडरौना आ रहा था। इधर से कठकुइयां की तरफ जा रहे लग्जरी वाहन पर सवार लोगों ने परसौनी कला के सामने उसकी कार रोकी। वह लोग उससे बात करने लगे। कुछ ही देर बाद पता नहीं क्या बात हुई कि लग्जरी वाहन सवार लोग व्यापारी के कार चालक को मारने-पीटने लगे।

इसके बाद व्यापारी गांव की तरफ भागने लगा और वे लोग उसे दौड़ाने लगे। वह गांव में पहुंच कर एक व्यक्ति के घर में छिपने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग दौड़ाते हुए वहां भी पहुंच गये और उसे पकड़ लिया। पकड़ने के बाद वे लोग व्यापारी को गाड़ी में उठा ले गये। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई। अपहरण की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी हासिल करते हुए युवक की तलाश में जुट गयी। छानबीन में पुलिस को पता चला है कि युवक को उठाकर ले जाने वाले लोग गोरखपुर निवासी एक व्यापारी के कर्मचारी थे

Comments