बस्ती। प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। इस का खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गनेशपुर में जांच की गई,अभी आधे आवास की जांच हुई है और 34 अपात्रों को आवास देने का मामला सामने आ रहा है,ग्राम प्रधान और सेक्रेट्री के मिलीभगत से अपात्रों को आवास देकर जमकर धन उगाही की जा रही है,जिनके पास पक्के मकान हैं उन को भी पैसा लेकर आवास दे दिया गया, जो जरूरतमंद हैं उन को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
वहीं एक ही गांव में इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी को देखते हुए डीएम अरविन्द कुमार सिंह ने सेक्रेट्री शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी को निलम्बित कर दिया है, और इस तरह की योजनाओं के तहत जिले मं बन रहे 9 हजार घरों की भी जांच करने का निर्देश दिया है, ,साथ ही जब तक पूरे जिले की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक अगली किश्त पर रोक लगा दी गई है, जांच अधिकारी और ट्रेनी आईएएस चन्द्रमोहन गर्ग का कहना है की जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिल रही है, सेवा शुल्क लेकर कुछ लोगों को आवास दिया गया है।
अभी तक 175 आवास में से 70 आवास की जांच हुई है इस में 34 आपात्र पाए गए हैं,बड़े-बड़े पक्के मकान वालों को भी आवास दिया गया है,कई भर जाति के लोगों को अनुसूचित जाति दिखा कर आवास दे दिया गया,जांच की रिपोर्ट डीएम को दी गई है उसी आधार पर सेक्रेट्री को निलम्बित किया गया है
Comments
Post a Comment