करोड़ो खर्च होने के बाद भी गड्डामुक्त नही हुई सड़के


करोड़ों खर्च होने के बाद भी गड्ढामुक्त नहीं हुईं सड़कें



सीएम का आदेश हवा हवाई, जिम्मेदार काट रहे मलाई


गोण्डा। योगी सरकार द्वारा जून महीने तक दिया गया सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश हवा हवाई बनकर रह गया है। शहर की महत्वपूर्ण सड़कों से लेकर ग्रामीण अंचलों की भी सड़कें खस्ताहाल हैं। जिम्मेदार अधिकारी गड्ढामुक्त करने की आड़ में करोड़ों डकार गये और खस्ताहाल सड़कों को उनके हाल पर छोड़ दिए। आलम यह है कि जगह जगह गहरे जानलेवा गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन इस ओर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

     सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सड़कों के गड्ढ़े तो नहीं भरे, बल्कि उन पर तालाब जैसा नजारा जरूर कायम हो गया और जिम्मेदार हाकिम मालामाल हो गए। इसका जीता जागता प्रमाण चौक बाजार की सड़क है। इसके साथ ही मुख्यालय स्थित झंझरी ब्लाक के सामने की सड़क गायब होकर तालाब का रूप ले चुकी है। महिला अस्पताल चौराहा से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क का भी यही हाल है। दर्जीकुआं से मनकापुर को जाने वाली सड़क पर सिर्फ़ गिट्टियां बिखरी हुई हैं। इस सड़क पर भी जगह जगह गहरे गड्ढे हैं। इसी तरह वजीरगंज कस्बे के झिलाही रोड भगोहर का भी यही हाल है, जहाँ राहगीर आये दिन गिर कर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।  बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को न तो योगी के सख्त निर्देशों का डर है और न ही उन्हें अपने ऊपर गाज गिरने का खौफ।

   

         जल भराव की बात करें तो लोगों के घरों के साथ साथ यहाँ स्थित हनुमान मंदिर के सामने भी जल भराव का आलम बरकरार रहता है हल्की बारिश से भी यहाँ तलैया का नजारा रहता है, और लोग यहाँ से भारी जोख़िम उठा कर गुजरते हैं। जिसे लेकर आदर्श सिंह,रमेश, अमरजीत मौर्य, राम भरोसे गुप्ता,गोलई, शेषराम मौर्य, राधेश्याम सिंह, सुनील पटवा, रामधीश मौर्या आदि लोग आक्रोश की आग मे जल रहे हैं।

Comments