गोरखपुर आक्सीजन मामले में बड़ा खुलाशा योगी पर लगे अब और भी गम्भीर आरोप


सालू खान

गोरखपुर ऑक्सीजन मामले में बड़ा ख़ुलासा, योगी पर लगे अब और भी गंभीर आरोप….

उत्तर प्रदेश में कैसे सत्ता बदलने पर टेंडर प्रभावित होते है इसका जीगता जगता नमूना गोरखपुर मेडिकल कॉलेज. जहाँ सरकार बदलते ही ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली का टेंडर निरस्त करके किसी दूसरी कंपनी ठेका दिया गया.

वापिस भेजा गया मोदी केमिकल लिमिटेड का सिलेंडर…
मोदी केमिकल लिमिटेड के डायरेक्टर प्रवीण मोदी ने इस बारे में कहा है कि वो पिछले 15 साल से हॉस्पिटल को ऑक्सीजन दे रहे है और कितनी भी पेमेंट चाहे जब तक रोकी गयी हमने कभी ऑक्सीजन सप्लाई नही रोकी लेकिन तीस मार्च को उनके भेजे सिलिंडर को मेडिकल कॉलेज से वापस भेज दिया गया.

बेस्ट सप्लायर का मिला था अवार्ड..
आपको बता दें कि तीस मार्च से पहले ऑक्सीजन सप्लाई का ठेका मोदी केमिकल प्राइवेट लिमिटेड के पास था,एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार इस कंपनी को ऑक्सीजन सप्लाई में बेस्ट सप्लायर का अवार्ड भी मिला था. लेकिन सरकार बदलते ही बदलते ही ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली का टेंडर निरस्त करके एक अनजान कंपनी को ठेका दे दिया गया.

Comments