सालू खान की कलम से
अमन का पैग़ाम लेकर निकले ग़रीब नवाज़ कॉलेज के बच्चे
गोण्डा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी के चलते पिछले दिनों हुई मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत तथा मुजफ्फरनगर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर आज ग़रीब नवाज़ इण्टर कॉलेज के सैकड़ों बच्चों ने अमनमार्च निकाला। इन नौनिहालों के हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। एक ही नारा – एक ही नारा, अमन, एकता, भाईचारा…. हादसा नहीं, नरसंहार है और वी वान्ट जस्टिस….जैसे नारों से बच्चों ने अम्न का संदेश दिया।
गोण्डा के खोरहंसा स्थित ग़रीब नवाज़ इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा निकाला गया अमनमार्च कॉलेज से निकलकर नियाज़ी मोहल्ला होते हुए खोरहंसा बाज़ार, सराय जरगर, पूरे तिवारी व खोरहंसा गांव में शांति का संदेश देते हुए जमुनियाबाग़ तक गया। इस दौरान बच्चे “वी वान्ट जस्टिस, दिल जोड़ो, नफरत छोड़ो, हादसा नहीं, नरसंहार है जैसे नारे भी बुलंद कर अपने ग़म और गुस्से का इज़हार कर रहे थे। बच्चों के हाथों में तख्तियों के साथ ही कैंडल भी थी। इस अमनमार्च में सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र मासूमों के हाथों में लहरा रही वे तख्तियां थीं, जिनमें सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से बच्चों द्वारा सवाल किया गया था कि “योगी अंकल! क्या हम सुरक्षित हैं ?
इस दौरान कॉलेज प्रबंधक अरशद हुसैन, उप प्रबंधक लकी, अध्यक्ष श्रीमती सायरा बेग़म, प्रिंसिपल सानिया अली के साथ ही सलमान खान, शबा अंसारी, प्रभंजन सिंह, श्रीकांत, प्रीति श्रीवास्तव, नीलम गुप्ता, प्रभा, नाज़िया, आयशा, आफ़रीन, शरद श्रीवास्तव, अशफ़ी, मुबस्सरा, सहर, अस्मत, तौसीफ़ नियाज़ी आदि मौजूद रहे। ग़रीब नवाज़ कॉलेज के इस पहल की हर कोई तारीफ़ करता दिखाई दिया। लोगों का कहना है कि शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े इस इलाके में ग़रीब नवाज़ इंटर कॉलेज बेहतर तालीम की रोशनी फैला रहा है।
सुरक्षा की दृष्टि से खोरहंसा चौकी प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय मयफोर्स शांति मार्च के साथ साथ चल रहे थे।
Comments
Post a Comment