सालू खान की रिपोट
तमाशबीन बना शासन – प्रशासन, लोगों में आक्रोश
सालू खान
मनकापुर – गोण्डा। इलाके में महिलाओं की चोटी कटने के मामले में दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। शुक्रवार की रात मनकापुर के समसापुर गांव में एक महिला की चोटी कट गई। बेहोशी की हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर इस घटना से महिलाओं में असुरक्षा की भावना पनप रही है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के समसापुर गांव में रूमा देवी पत्नी पप्पू वर्मा खाना खाने के बाद रात में सोने चली गई। शनिवार को घर में जब वह उठी तो उसकी चोटी कटी हुई मिली। इसके बाद आरती को बेहोशी की दशा में सीएचसी मनकापुर लाया गया, जहां घंटों उपचार के बाद जब महिला सामान्य नहीं हुई तो चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल इलाके में चोटी कटने की घटनाओं से महिलाएं दहशत में है। अधिकांश महिलाओं ने चोटी करने के बजाय जूड़ा बनाना शुरू कर दिया है। उधर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज ने महिलाओं को सशंकित कर रखा है। अब तक मनकापुर के साथ ही छपिया, बभनजोत, वजीरगंज, धानेपुर, मोतीगंज आदि क्षेत्रों में चोटी कटने की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं।
Comments
Post a Comment