गोण्डा में सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सूरज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
60 मासूमों की हत्या की जिम्मेदार है योगी सरकार : सूरज सिंह
गोण्डा। औरैया जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ़्तारी के विरोध में गोंडा जनपद मुख्यालय पर पूर्व मंत्री पंडित सिंह के भतीजे सपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सूरज सिंह को उनके सैकड़ों समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आज उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि औरैया जनपद के जिला पंचायत चुनाव की धाँधली का विरोध करने पर पूर्व सांसद प्रदीप यादव को बुद्धवार को गिरफ्तार किया गया था, जिसके कारण आज सुबह अखिलेश यादव को औरैया जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था। सपा प्रमुख की गिरफ्तारी के विरोध में सरकार विरोधी नारों के साथ गोण्डा में सपा जिलाध्यक्ष सूरज सिंह के साथ सैकड़ों का हुजूम सड़क पर उतर आया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूरज सिंह ने कहा कि यह सरकार हत्यारी है। 60 बच्चों की हत्या की जिम्मेदार सरकार कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी व महँगाई जैसे हर मोर्चे पर विफल है।
अखिलेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते पार्टी कार्यकर्ता
इस मौके पर सूरज सिंह के साथ पूर्व चेयरमैन कमरूद्दीन क़मर, जयचंद सिंह, अनिल कालिया, जितेंद्र नाथ सप्पू , देवेन्द्र सिंह, प्रदीप पाठक, राकेश यादव, नब्बू भाई, नदीम भाई, मंटू क़ाज़ी, सोनू दुबे, आनंद शुक्ल, ज्ञान मिश्रा, गुड्डू सिद्दीकी, सिद्धार्थ सिंह, शशि राज पाण्डेय, फैजान, फहद, रणविजय सिंह, मतंग तिवारी, दीपू यादव, विनय सिंह, रजत आनंद, विवेक कुमार, मेराज, महमूद, रज्जब, इशरत, वैभव श्रीवास्तव, प्रशांत कौशल, बाबू जयसवाल, रिंकू अग्रवाल, कदीर पहलवान, अंकुर, संजय, विजय, अरुण, प्रवेश, राजू, पप्पू, मिथुन कौशल, राजकुमार, छोटू, विकास गुप्ता, रहमान, आलोक, पंकज, राजेश, अशोक, इमरान मंसूरी, राम नारायण, अतुल, अरशद सहित 109 लोगों ने गिरफ़्तारी दी
Comments
Post a Comment