गोण्डा। 12 दिसम्बर 2017 नगरपालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उज्मा राशिद एवं 27 वार्डो के सभासद गणों का शपथ ग्रहण समारोह नगर के टाउन हॉल में हुआ सम्पन्न
Salu khan
आज नगर पालिका गोण्डा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष उज्मा राशिद व सभासदों ने पद और गोपनीयता की शपथ लेकर शहर की छोटी सरकार का गठन कर दिया l चेयरमैन और सभासदों को मुख्य राजस्व अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने शपथ दिलाई l समारोह मे नगर की पहली महिला चेयरमैन ने नगर वासियों का अभिवादन कर गोण्डा नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाकर अगले स्वच्छता सर्वेक्षण मे उच्च पायेदान पर पहुंचाने के लिये सबका सहयोग मांगा l उन्होने कहा कि पालिका के विकास कार्यों मे किसी प्रकार का भ्रष्टाचार ,अनियमितता और लापरवाही बर्दाश्त नही होगी l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सपा के पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े करते हुये कहा कि राजनैतिक विद्वेष की भावना से जानबूझ कर भाजपा की केन्द्र सरकार ने गोण्डा को सबसे गंदा घोषित किया l उन्होने मीडिया से कहा किअगले लोकसभा चुनाव मे राहुल गांधी अखिलेश यादव सामप्रदयिक शक्तियों का सफाया कर देंगे l उत्तर प्रदेश मे सपा की सत्तरह सीटों पर विजय होगी l और अखिलेश पीएम बनेंगे l चेयरमैन प्रतिनिधि कमरूद्दीन ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया lगौर तलब है कि जिले के सभी निकायों मे आज अध्यक्षों और सभासदों ने शपथ ली l
Comments
Post a Comment