सालू खान की कलम से
लखनऊ। छह उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। सावधान के बाद कंपनियों को नोटिस जारी कर पूरा बैच बाजार से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सावधान पूरा स्टॉक होगा वापस-
हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में निर्मित दवाओं के सैंपल एक बार फिर फेल हुए हैं।केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के ताजा ड्रग अलर्ट में देशभर की 37 दवाओं।हिमाचल के बीबीएन में स्थापित छह उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।दवा नियंत्रक ने हिमाचल की फार्मा कंपनियों को नोटिस जारी कर।पूरा बैच बाजार से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।सीडीएससीओ द्वारा करवाई गई जांच में प्रदेश के नामी दवा उद्योगों में निर्मित दवाओं की जांच।सीडीएल कोलकता, आरडीटीएल गुवाहटी, सीडीटीएल मुंबई, आरडीटीएल चंडीगढ़ में हुई है।राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाहा ने कहा।प्रदेश के जिन उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं।उनका बैच मार्केट से वापस मंगवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इन उद्योगों की निर्मित दवाएं हुई फेल-
ऑयोन हैल्थकेयर बद्दी की दवा डूलैक्स- रक्त वाहिनी प्रभाव बढ़ाने के लिएहनुकैम लैबोरेट्रीज मानपुरा की एजीथ्रोमाईसिन ओरल- एंटीबायोटिकअलाईंस बायोटेक काठा की पैनट्रापजोल सोडियम फॉर इंजेक्शन- गैस्टिक समस्या के लिएअल्ट्राटैक फार्मा टिप्परा बरोटीवाला की डोटोव-80- पेट दर्द, आंतों के विकार और गुर्दे के लिएओयसिस फार्मा लोदीमाजरा की कैलसिटस-डी- ताकत के लिएयूनिसन फार्मा ईपीआईपी फेस-1 झाड़माजरी की मैटोप्रोलॉल- ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए
Comments
Post a Comment