पत्रकार हत्याकांड को लेकर आईजी कानपुर से 6 दिसम्बर को मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

Salu khan

पत्रकार हत्याकांड को लेकर आईजी कानपुर से 6 दिसम्बर को मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनर्लिस्ट एसोसिएशन कानपुर मंडल के प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव श्री घनश्याम यादव ने कानपुर मंडल में पत्रकारो के ऊपर दर्ज हो रहे फ़र्ज़ी मुकदमे एवं उत्तपीड़न, शोषण तथा कानपुर के नवीन गुप्ता , पत्रकार, बिल्हौर की दर्दनाक हत्या से एसोसिएशन में काफी आक्रोश व्याप्त है। कानपुर जनपद के एसएसपी ने सीओ बिल्हौर एवं कोतवाल बिल्हौर को पत्रकार हत्याकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी न करने पर अभी तक  निलंबित नही किया है । जिससे एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल 6 दिसम्बर को 12 बजे आईजी कानपुर से मिलकर हत्यारो की गिरफ्तारी आदि पर चर्चा करेगा। कानपुर मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से 11 बजे आईजी कानपुर के कार्यालय के बाहर सभी पत्रकारों से पहुचने का अनुरोध किया गया है।
           

Comments